Work From Home: महिलाओं के लिए घर बैठे काम, अभी करे शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Work From Home ऑफिस की कीच-पिच से दूसरों की झंझट से खुद का काम करना बेहतर होता है। और खास तौर पर बात हो रही महिलाओं के लिए तो उन्हें घर का भी काम करना पड़ता है, और बाहर दूसरी जगह जैसे ऑफिस वर्क या फिर कंपनी का, वहां भी काम करके फिर शाम में लौटकर वापस घर को संभालना पड़ता है।

मतलब महिलाओं को ना चैन है ना सुकून है फिर ऐसे में कैसे दिन रात महिलाएं काम करें? लेकिन आज जो हम आपको बताएंगे कि महिलाएं घर बैठकर खुद का Work From Home वाला काम शुरू कर सकती है और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकती है, जिससे घर की घर भी संभाल सकते हैं और साथ में रोजगार भी बना सकते।

देखिए सबसे पहले आपको यह सोचना है कि आप अपना Business शुरू करना भी चाहते या फिर ऐसे ही Part Time के तौर पर आप (Work From Home) घर बैठे काम शुरू करना चाहते हैं। बिजनेस, काम, व्यापार और पार्ट टाइम यह शब्द चारो अलग है।

वैसे ही आपको ये सभी काम करने के लिए टाइम भी ऐसे ही देना पड़ेगा। लेकिन जो तरीका हम आपको बताने वाले वह बहुत आसान है, सरल है जिसको आप (Work From Home) Part Time समझ कर भी काम कर सकते और Full Time करोगे तो उससे आपको ही आमदनी डबल ट्रिपल बढ़ सकती है।

Work From Home महिलाएं पुरुष दोनों कर सकते हैं

जी हां वर्क फ्रॉम होम एक ऐसा बिजनेस है जिसे घर के सभी सदस्य कर सकते हैं। जिसमें महिलाएं पुरुष और बच्चे भी अपने व्यापार में हाथ बटा सकते हैं। क्योंकि यह काम आपका होता है इसलिए आप मन चाहे समय से अपने Business को बढ़ाने के लिए, Work From Home को अपने समय अनुसार कर सकते हैं।

घर बैठे काम कहां से मिलेगा

Work From Home करने के वैसे तो कई तरीके हैं, लेकिन वर्तमान में दो तरीके प्रसिद्ध है। जिसमें किसी भी कंपनी से आप रॉ मटेरियल (Raw Material) डायरेक्ट ले सकते हो और उसे पूरा करने के बाद वापस कंपनी को डिलीवर कर दो बस आपका काम कंप्लीट।

Read also: Poison, सावधान इस ज़हर को कोई भी पी सकता है, देखे समझे और बचे

और दूसरा काम है ऑनलाइन डिजिटल जैसे कि डाटा एंट्री, कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग, थंबनेल मेकिंग, कंटेंट राइटिंग करना ऐसे बहुत सारे काम है। जो इंटरनेट पर पॉपुलर है उनमें से ही एक ऑनलाइन काम देने वाला प्लेटफार्म Fiverr.com जिसकी मदद से आप घर बैठ (Work From Home) कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ डिजिटल सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जैसे कि..

  • लैपटॉप/कंप्यूटर
  • एंड्रॉयड फोन 
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट, ऑनलाइन पैसा लेनदेन करने के लिए, इंटरनेट सेवा या यूपीआई के जरिए पेमेंट रिसीव करना और भेजने के लिए उपयोग में आने वाले प्लेटफॉर्म जैसे फोन पे गूगल पे पेटीएम
  • ईमेल आईडी जो की गूगल खुद प्रोवाइड करता है बिल्कुल फ्री जिसे हम जीमेल (Gmail) भी कहते हैं
  • और काम करने के लिए फ्री समय जो आपको देना पड़ेगा

कितने प्रकार के घर बैठे काम (Work From Home)

देखिए काम करने के लिए प्रकार नहीं दुनिया में हजारों टाइप के काम है। जो घर बैठे आज भी होते हैं लेकिन हमें ऐसे किसी भी व्यापार के बारे में नहीं पता हैं जो Work From Home के जरिए होते है। तो हमें सुविधाजनक छोटे स्तर के बिजनेस शुरू करना चाहिए जैसे की..

  • अगरबत्ती बनाना
  • साबुन बनाना
  • सिलाई बुनाई का काम 
  • रॉ मटेरियल की पैकिंग करना 
  • पापड़ पैकिंग का काम
  • मोमबत्ती पेंसिल पैकिंग का काम

Read also: ईद की राम-राम: जब एक पुलिस ऑफिसर ने मुसलमान भाइयों को ईद की राम-राम की, देखिए वीडियो में रिकॉर्ड लाइव तस्वीर

इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर चलाते आता है जिसमें पुरुष महिला बच्चे किसी भी वर्ग के हो तो आप फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन ट्यूटोरियल ग्राफिक डिजाइन ब्लॉगिंग ऐसे बहुत से डिजिटल काम है जो आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। और इससे अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हो, जो सब Work From Home होते हैं।

अगर फिर भी आपको कुछ डाउट है कि घर बैठे पैसे सच में कमाए जा सकते? तो आप Online Paise Kaise Kamaye ये पोस्ट देख सकते हैं।

निष्कर्ष

महिलाओं के लिए घर बैठे काम करना थोड़ा आसान हो जाता है और आज की आधुनिक दुनिया के अनुसार अनेकों काम है। जिसमें कुछ ऐसे व्यापार हैं जो खुद के ना भी हो, फिर भी आप घर से शुरू कर सकते हैं। जिसे पार्ट टाइम, फुल टाइम दोनों टाइम देकर इसे कर सकते हैं, जिसके बारे में आज आपको इस पोस्ट में जानने को मिला।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ Frequently Asked Questions)

घर बैठे काम (Work From Home) करने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी है?

नहीं। आपको इतनी समझ है कि आप काम कर सकते हैं, मोबाइल चला सकते है, आपको पढ़ना लिखना आता है तो बस आप तैयार हो। खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है और आवश्यकता होती है तो सिर्फ लगन मेहनत और काम करने की।

/You Might Also Like/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now