Whatsapp Hack किसी का फोन पर्सनल डिटेल सोशल हैंडल अकाउंट हैक हो जाना अब आम सी बात हो गई है। इस आधुनिक भरी दुनिया में कब किसके साथ क्या हो जाता है पता ही नहीं चलता क्योंकि सब ऑनलाइन है डिजिटल है इंटरनेट की दुनिया में भर-भर के जितनी सुविधा है, उतनी ही खतरनाक भी। अब हर दिन में उपयोग किए जाने वाला सबसे ज्यादा Web Whatsapp, जिसका उपयोग हम बात करने से लेकर वीडियो कॉल तक! फोटो भेजने से लेकर पर्सनल चैट तक। हर एक बात व्हाट्सएप के जरिए करते हैं लेकिन क्या यह Whatsapp पर जो आपकी बात हो रही है वह सिर्फ आप दोनों के बीच हो रही? या फिर कोई तीसरा ऐसा सदस्य हैं जो आपका Whatsapp Hack करके देख रहा है? आपकी बातें सुन रहा है और बाद में उसका फायदा उठाने जा रहा है.. अगर ऐसा आपको डाउट है तो अभी आप इन सेटिंग्स को चेक कर ले वरना, आपके साथ कोई घटना घटित ना हो जाए वो भी एक छोटी सी गलती की वजह से।
Table of Contents
पर्सनल व्हाट्सएप एक से अधिक जगह लॉगिन हो सकता है?
WhatsApp Web अगर आप चाहो तो व्हाट्सएप को एक से अधिक जगह लॉगिन कर सकते हो। उसके अलग-अलग तरीके है, सबसे पहले आपको अपनी सुरक्षा के दृष्टि से अन्य सेकेंडरी प्लेटफार्म पर व्हाट्सएप पर लॉगिन करना चाहिए या नहीं, अगर जरूरत है लॉगिन करो अन्यथा नहीं। और पर्सनल इंपोर्टेंट Whatsapp Chat Lock को हमेशा ऑन रखो ताकि कभी लॉगआउट करना भूल भी गए तो Chat Lock Feature आपकी बातचीत को सिक्योर रखेगा। मतलब Whatsapp Hack जैसी प्रोब्लम का कोई डर नही रहेगा। उससे क्या होगा अगर आप गलती से उस WhatsApp को लॉगआउट नहीं करते तो आपकी पर्सनल चैट प्राइवेसी दूसरे के साथ साझा होने का खतरा हो सकता हैं। इसलिए अपने व्हाट्सएप को कहीं दूसरी जगह पर लॉगिन ना करें।
क्या व्हाट्सएप को भी हैक किया जा सकता है?
साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है, हैकर्स लोग अपनी नज़रें गड़ाए बैठे हैं.. की कब किसका फोन हैक करना है। लेकिन आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि आपका Whatsapp Hack कोई तब तक हक नहीं कर सकता जब तक कि आप ना चाहे क्योंकि WhatsApp Web आपके फोन नंबर से Login होता है रजिस्टर्ड होता है तो यहां पर कोई भी ऐसा विकल्प नहीं है कि कोई दूसरा से Whatsapp Hack कर सके। लेकिन हां अगर कोई व्यक्ति चाहे और उसके पास आपका फोन और नंबर हो तो ओटीपी बेस्ड पर वह WhatsApp को अपने फोन में लॉगिन कर सकता है और दूसरा वह चाहे तो लिंक डिवाइस की मदद से। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो वह आपके व्हाट्सएप में जाकर लिंक डिवाइस से QR Code Scan करके आपका Whatsapp अपने फोन में लिंक करके चला सकता है, तो यहां पर आपको सावधानी बरतनी है।
Read also: WhatsApp New Feature कमाल का, जैसी कल्पना वैसी इमेज बना कर देंगा अब नया व्हाट्सएप
कैसे पता करें कि व्हाट्सएप कोई और चल रहा है?
अगर आपके व्हाट्सएप में कोई ऐसी हलचल हो रही है जिसे देखकर आपको लगता है कि आपका Whatsapp कोई और चल रहा है तो आपको अलर्ट हो जाना है क्योंकि आपका Whatsapp Hack हो गया है। मतलब आपका कोई जान पहचान या चाहने वाले व्यक्ति ने आपके फोन से आपके Whatsapp को लिंक कर लिया है यानी की लिंक डिवाइस की मदद से आपका Whatsapp वह अपने फोन पर या वेब पोर्टल पर चला रहा है। जिससे आपकी बात आपकी पर्सनल कॉलिंग व्हाट्सएप की एक्टिविटीज पर नजर रख रहा है अब आपको इससे कैसे बचना है तो उसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स हम आपको बता रहे हैं उसे आपको फॉलो करना है जिससे आपका Whatsapp Hack या लिंक डिवाइसेज आपके अलावा कोई और नहीं कर सकता।
नंबर 1 आपको अपने व्हाट्सएप पर आना है और ऊपर दिए राइट साइड में तीन डॉट पर टच करना है।
नंबर 2 अब आपके सामने कई विकल्प सो होने लगते हैं, तो आपको तीसरे नंबर का लिंक डिवाइसेज पर टच करना है।
नंबर 3 जैसे ही आप लिंक डिवाइसेज पर टच करते हो तो आपके सामने लिंक और डिवाइस दिखता है और नीचे पूरा ब्लैंक यानी कि व्हाइट रहता है वहां पर कोई भी फोन या वेब पोर्टल का नाम आपको शो नहीं होता है तो इसका मतलब आप समझ जाइए कि आपका व्हाट्सएप कहीं और लॉगिन या Whatsapp Hack नहीं है। अगर आपको Link a Devices के नीचे उदाहरण के लिए अगर लिंक ए डिवाइस के नीचे में आपको जैसे एप्पल मोबाइल सैमसंग फोन या वेब पोर्टल का नाम शो हो रहा है, यानी कि आपका व्हाट्सएप कोई थर्ड पर्सन यूज कर रहा है। तो आपको ध्यान रखना है की उस मॉडल नंबर और मोबाइल का नाम ध्यान से पढ़ना है और सोचना है कि वह फोन आपकी जान पहचान वाले किसके पास है यानी की आपकी परमिशन लिए बगैर आपका Whatsapp Hack करके यूज कर रहा था मतलब वह आपकी सारी पर्सनल चैट और एक्टिविटीज पर नजर रख रहा था।
नंबर 4 अब Link a Devices को कैसे हटाए तो आपको सबसे पहले जो भी फोन या वेब पोर्टल लोगिन डिवाइसेज मैं दिखता है आपको इन पर सिंपली टच करना है और रिमूव या लॉगआउट का आपको ऑप्शन शो होगा उस पर टच करके आप डायरेक्टली उसे अपने फोन की मदद से ही लिंक और डिवाइसेज को हटा सकते हो। जो की यह तुरंत अन्य थर्ड पर्सन के मोबाइल या पोर्टल से तुरंत लोग आउट हो जाता है जिससे आपका व्हाट्सएप सिक्योर हो जाएगा।
You Might Also Like This:
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान
3 thoughts on “Whatsapp Hack क्या आपका व्हाट्सएप कोई और चला रहा है, तो अभी ऐसे चेक करें”