पर्सनल चैट लॉक फीचर गर्लफ्रेंड से बात कर रहे हो या फिर आपकी कोई ऐसी पर्सनल बात है, जिससे कोई देख ना ले। जब आपका फोन चार्जिंग पर हो या दोस्त भाई मित्र बंधुओ ने आपसे फोन मांगा, इस बात का आपको डर रहता है? कहीं आपकी पर्सनल चैट एक्सपोज ना हो जाए, हो सकता है आपके कलीग से कोई ऐसी बात हो रही है जिसमें आपके पैसों का लेन-देन हो या फिर आपकी गर्लफ्रेंड जिनसे आपने बहुत सारी रोमांटिक बातें की हो। और उसे आप डिलीट नहीं करना चाहते? हमेशा आपकी यादों में आपके साथ जुड़ी रहे, लेकिन आपको एक डर रहता है कि मेरा फोन कोई चेक कर ले और उस चैट पर चले जाए तो फिर आपका क्या होगा? तो आज मैं आपको व्हाट्सएप की पर्सनल चैट लॉक फीचर सेटिंग बताने वाला हूं जिससे आप 2 मिनट में पूरी जिंदगी भर का टेंशन खत्म कर सकते हो यानी कि आपकी पर्सनल चैट को आप लॉक कर सकते हो जब तक आप पासवर्ड नहीं डालोगे आपकी और आपकी गर्लफ्रेंड के बीच में जो भी बातचीत हुई है उसे बगैर पासवर्ड का कोई अन्य व्यक्ति नहीं देख सकता यानी कि अब आप टेंशन फ्री हो जाओगे, व्हाट्सएप का पर्सनल चैट लॉक फीचर ऑन करने के बाद।
Table of Contents
व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर कैसे मिलेगा
व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर ये व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में देखने को मिलेगा। और यह आपको कैसे पता चलेगा कि आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन के साथ पर्सनल चैट लॉक फीचर अपडेट है या नहीं? इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है आपके पास एंड्रॉयड फोन है, आप व्हाट्सएप चला रहे हो और आपके फोन में डाउनलोड है तो आपको यह देखना है कि आपने हाल फिलहाल में व्हाट्सएप को डाउनलोड किया है? या फिर आपके फोन में काफी समय से व्हाट्सएप पहले से इंस्टॉल था। तो उसके लिए सिंपल आपको अपने प्लेस्टोर पर जाना है। वहां पर व्हाट्सएप सर्च करना है, जैसे ही व्हाट्सएप आपको शो होता है तो वहां पर देखना है की क्या आपका व्हाट्सएप अपडेट के लिए दिख रहा है? अगर अपडेट अवेलेबल है तो आपके व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है अगर अपडेट नहीं आता है वहां पर इंस्टॉल लिखा आता है तो समझ जाना है कि आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेटेड है। यानी कि आपको व्हाट्सएप के वह हर फीचर मिलेंगे जो नई अपडेट के साथ आए है तो बस आपको यही चेक करना है और उसके बाद फिर आगे क्या प्रक्रिया करना है वह मैं नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं।
Read also: Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके, कमाएं 50000 हर महीने
व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर को ऑन करें
व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर व्हाट्सएप का अब तक का सबसे बढ़िया फीचर है। वैसे हाल ही में आईफोन ने भी अपनी नई सीरीज में एक नया फीचर लॉन्च की है और वह क्या है तो? जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते यानी कि अगर कोई व्यक्ति आपके फोन को छेड़ता है व्हाट्सएप पर जाता है आपकी गुप्त जानकारी जानने की कोशिश करता है तो उसके सामने सिर्फ वही चीज देखने को मिलेगी जो आपने छोड़ दी है। मतलब अगर किसी से पर्सनल लेनदेन कर रहे हो या कुछ ऐसी वार्तालाप है जो आप सिक्योर करके रखना तो चाहते हो पर अन्य व्यक्ति को साझा नहीं करना चाहते। यानी कि वह चैट हाइड रहे, गुप्त तरह तो उसके लिए व्हाट्सएप का पर्सनल चैट लॉक फीचर को ऑन करना होंगा जो अब तक का सबसे बढ़िया चैट लॉक फीचर है। और इसको कैसे ऑन करना है तो मैं आपको नीचे कुछ स्टेप में बता रहा हूं जो आप फॉलो करके अपने चैट लॉक फीचर को ऑन कर सकते हो।
स्टेप 1 सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन कर ले।
स्टेप 2 व्हाट्सएप ओपन हो जाने के बाद आप जिस भी कांटेक्ट लिस्ट में आप अपनी व्हाट्सएप पर्सनल चैट लॉक फीचर कौ ऑन करना चाहते हो उस कांटेक्ट के चैट पर जाए।
स्टेप 3 जब आप अपने कांटेक्ट चैट पर चले जाते हो तो आपके सामने ऊपर की ओर नाम शो करेगा और राइट साइड में तीन डॉट दिखेंगे, आप नाम पर भी टच कर सकते हो या फिर तीन डॉट पर भी टच करके आप ऑप्शन शो कर सकते हो तो सिंपल आपके सामने तीन डॉट पर टच करने के बाद व्यू कांटेक्ट आएगा और आपको उस पर टच कर देना है। तो जैसे ही व्यू करोगे तो आपके सामने जो आपकी चैटलिस्ट थी वह ओपन हो जाएगी यानी कि एक ऑप्शनल प्रोफाइल आपका कांटेक्ट की ओपन हो जाती है।
स्टेप 4 अब आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे की और आना है फिर आपको यहां पर चैट लोक का ऑप्शन दिखेगा, जहां पर ऑन करने के लिए सेटिंग नजर आएंगे सिंपली आपको इसको ऑन कर लेना है टच करके।
स्टेप 5 जैसे आप ऑन करने की कोशिश करोगे तो आपके सामने Keep this chat locked and hidden ऐसा एक मैसेज आएगा और कंटिन्यू बोलेगा लेकिन आप सोच रहे होंगे आखिर इस पर लिखा क्या है? जब आपके यहां ऑप्शन शो होता है लॉक करने से पहले तो इसमें बताया गया है कि आप इस चैट को अपने फेस लॉक या फिंगरप्रिंट की मदद से ही आप इस पर्सनल चैट लॉक फीचर को पढ़ सकते हो चाहे वह नोटिफिकेशन पर आए या फिर आप डायरेक्ट व्हाट्सएप के कांटेक्ट चैट बॉक्स पर जाए। उसके लिए आपको आपका फेस फिंगरप्रिंट और मोबाइल पिन इन तीनों के माध्यम से ही इस चैट लॉक को ओपन किया जा सकता अन्यथा कोई नहीं पढ़ सकता है तो आपको इस कंटिन्यू कर देना है।
स्टेप 6 जैसे आप कंटिन्यू करते हो तो आपको अपने फिंगरप्रिंट या फिर यूज पिन लॉक कंफर्म करना रहता है और जैसी आप फिंगरप्रिंट या अपना मोबाइल पिन डालते हो तो आपका चैट लॉक ऑन हो जाता है। तो सिंपली अब जब भी आप अपनी चैट पर जाते हो, एग्जांपल के तौर पर आप तुरंत चैट पर जाओगे तो आपको वह चैट लॉक दिखाई देगी। आपको इस चैट को ओपन करने के लिए अपना फिंगरप्रिंट या फिर यूज पिन के जरिए ही आपको चैट ओपन करने को देखने को मिलेगी।
स्टेप 7 पर एक सवाल आपके मन में यह भी रहेगा कि मेने व्हाट्सएप की चैट लॉक फीचर को लोक ऑन तो कर दी अब इसे ऑफ कैसे करना है? तो सिंपल जैसे चैट लॉक ऑन करने के लिए आपने उस सेटिंग को ऑन किया था वहीं पर आपको दोबारा टच करना है फिंगरप्रिंट या फिर अपना मोबाइल का पिन डालकर आपको सिंपल तरीके से उसे ऑफ कर देना है बस यह साधारण सेटिंग से आप उस चैट लॉक को ऑफ भी कर सकते अगर आप उसे बंद करना चाहते हो तो।
Read also: देखिए धरती को तबाह करने वाला एस्टेरॉयड, बच गई दुनिया वरना खत्म हो जाती
क्या गारंटी है की चैट लॉक फीचर काम करेगा
पर्सनल चैट लॉक फीचर आप सबसे अधिक भरोसा किस पर करते हो खुद से ज्यादा अपने पासवर्ड पर। पर पासवर्ड को ऐसे तैयार किया जाता है कि अगर आपने एक बार एक्सेस दिया उस पासवर्ड को तो गलती से अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए, एक अंक भी गलत डालते तो वह पासवर्ड आपको रॉन्ग पासवर्ड दिखता है? जिसे दोबारा सेट करने के लिए आपको फॉरगेट पर जाना पड़ता है पर यहां पर चैट लोक में कोई फॉरगेट का ऑप्शन नहीं होता है। इसलिए आपको व्हाट्सएप पर जिस प्रकार आप पूरे विश्वास के साथ व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, इसी विश्वास के साथ चैट लॉक फीचर को ऑन करके बस ट्रस्ट कायम रखना पड़ेगा। क्योंकि व्हाट्सएप तभी कोई भी नया फीचर को लेकर आता है जब वह पूरी तरह काम करता है यानी कि व्हाट्सएप सिर्फ व्हाट्सएप्प नहीं है यह आपकी निजता का पूरा ख्याल रखता है और जब भी कोई नई फीचर या पॉलिसी लाता है तो उसे उस देश की सरकार से परमिशन लेनी होती। उसी के बाद अपने किसी भी नए फीचर को रिलीज करता है, यानी कि आपको भरोसा आपकी सरकार पर रखना होता है व्हाट्सएप पूरी दुनिया में विख्यात है और भारत में तेजी के साथ चल रहा है जिस पर बात करना फोटो भेजना वीडियो भेजना वीडियो कॉल वॉइस कॉल बहुत सारे ऐसे कई फीचर्स है जो हम व्हाट्सएप का उपयोग करके अपनी डेलीरूटीन में दिन रात उपयोग करते हैं। इसलिए भरोसा हम खुद से ज्यादा व्हाट्सएप के फीचर्स पर कर सकते हैं। जब अपनी पर्सनल चैट को सिक्योर करना चाहते हैं, प्राइवेसी बनाए रखना चाहते है। अपनी यादों को जोड़े रखना चाहते हो तो यह फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है। चाहे कपल्स के लिए हो पर्सनल चैट के लिए हो बैंक के लेनदेन के लिए हो या फिर कुछ आपके हिडन लाइफ के लिए हो। तो व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर अगर आपको नहीं पता था तो अभी जाइए और इस सेटिंग को स्टेप बाय स्टेप करिए और चैट लॉक फीचर को तुरंत ऑन करिए और आपको लगता है कि इस फीचर को आपके दोस्त को शेयर करना चाहिए जो अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत बात करता है और उसे दिक्कत हो सकती है अपने घर वालो से उसके भाई से या अन्य व्यक्तियों से तो वह इंसान व्हाट्सएप की पर्सनल चैट लॉक फीचर को ऑन करले तो उन्हे ये पोस्ट जरूर शेयर करे। धन्यवाद!
See also this WebStories:
4 thoughts on “व्हाट्सएप का पर्सनल चैट लॉक फीचर: बेफिक्र होकर बात करें और मोबाइल कहीं भी छोड़े, जब तक पासवर्ड नहीं डालोगे कोई चैट नहीं देख पायेंगा”