UPI Pin आज की नई डिजिटल दुनिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। अब वह कपड़े खरीदने से लेकर घर का कोई भी सामान सब एक क्लिक पर ऑनलाइन बाय कर लेते और घर पर होम डिलीवरी हो जाती है। पर अब पेमेंट करने की बारी आती है तो वह पेमेंट भी ऑनलाइन ही होता है, अब बहुत सारे लोग होते हैं जो Phone Pay चलाते हैं, तो कुछ Google Pay पर या PayTM चलाते हैं। पर जो एक बार पासवर्ड तो बना लेते हैं पर वह UPI Pin (Personal Identification Number) को भूल जाते हैं। UPI यानी कि Unified Payments Interface यह एक ऐसा लेनदेन हैं जो आपके बैंक से बैंक को जारी होता है, जिसे यूपीआई कहते हैं। और यहां सेआरबीआई की सुरक्षा के अंतर्गत आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो भी जाता है। पर आप यूपीआई पिन का पासवर्ड भूल गए या आपको याद नहीं आ रहा है फिर आप क्या करोगे? तो यहां पर आपका विकल्प यहीं समाप्त हो जाता है। अगर फिर भी आपको याद नहीं आ रहा है तो हम आपको बताएंगे आसानी से कैसे इस पासवर्ड को रिसेट करते हैं।
नया पासवर्ड बनाने से पहले, इसके लिए मैं आपको एक सिंगल आइडिया बताऊंगा स्टेप टू स्टेप। जिससे आप आसानी से 2 मिनट के अंदर UPI Pin का पासवर्ड रिसेट कर सकते हो? वह भी कम शब्दों में किसी एक प्लेटफार्म पर मैं आपको पासवर्ड रिसेट करना सिखाऊंगा पर आपको ऑनलाइन बड़ी सावधानी से हर चीज को करना है, किसी भी अन्य साइट पर या फिर किसी लिंक पर जाकर ऐसी कोई भी अनजानऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आपको यह काम नहीं करना है और इन धोखाधड़ी से कैसे बचना है? उसके बारे में मैं डिटेल डिटेल में हमने बताया है उसके लिए आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हो कि Online Scam से कैसे होता है और उससे किस प्रकार आज की आधुनिक दुनिया में बचा जा सकता है। और आसानी से आप, फिर किसी भी? जरूरी नहीं की फोन पर गूगल पर या पेटीएम आप Use करते हैं। फिलहाल मैं आपको गूगल पे का बताने वाला क्योंकि सबसे ज्यादा विख्यात है, और Google Pay जो की भरोसे के लायक है। क्योंकि हम गूगल पर सबसे अधिक विश्वास करते और उसी के बारे में मैं आज आपको बताऊंगा कि कैसे आप 2 मिनट में UPI Pin का नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हो? उसके लिए आपको सिंपल नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
Read also: Upcoming Movies 2024 – इस साल की पांच बड़ी बॉलीवुड मूवीस होने वाली है रिलीज
गूगल पे से नया पासवर्ड जनरेट करें
01) UPI Pin सबसे पहले आपको अपने फोन के Google Pay एप्लीकेशन में आना है, अगर आपके पास Google Pay फोन पर एप्लीकेशन नहीं है? तो आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना है, और वहां से Google Pay एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है। लोगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
02) जब आप Google Pay एप्लीकेशन को ओपन कर लेते हो तो, जो आपके सामने इंटरफेस शो होता है वह आपके राइट साइड के ऊपर में गोल सर्कल में, आपकी डीपी मेनू होगा वहां पर आपको टच करना है। टच करने के बाद आपके सामने आपका नाम यूपीआई आईडी, आपका फोन नंबर वहां आपको दिखाने लगेगा फिर धीरे से आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करना है।
03) जैसे ही आप स्क्रॉल डाउन करोगे तो आपको सेटअप पेमेंट मेथड दिखेगा और उसके नीचे बैंक अकाउंटऑप्शन दिखेगा? तो आपको बैंक अकाउंट पर टच कर देना है। जैसे टच करते हो तो आपके सामने आपके बैंक अकाउंट जो भी लिंक होंगे वह आपको शो होने लगेंगे।
04) आपका खाता जिस भी बैंक में होगा, उस नाम के बैंक अकाउंट पर आपको वापस टच करना है, फॉर एग्जांपल अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है, उस पर आपको टच करके ओपन कर लेना है उसके बाद आपको कई ऑप्शन की लिस्ट दिखेगी तो यहां पर कंफ्यूज नहीं होना है। आपको सिंपली सेकंड लास्ट पर लिखा होगा फॉरगेट UPI Pin आपको बस वहां पर टच कर देना है.. जैसे टच करते हो तो उसके सामने दो ऑप्शन आते हैं, एक डेबिट और एटीएम कार्ड से वेरीफाई करने का और दूसरा आपका आधार कार्ड से वेरीफाई करने का अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप उससे कर लो अगर नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड से भी UPI Pin पासवर्ड रिसेट की प्रक्रिया को वेरीफाई कर सकते हो।
05) तो हम सिंपली डेबिट और एटीएम कार्ड की प्रक्रिया को फॉलो करते और आपको मैं बता दूं कि अगर आधार कार्ड से भी करोगे तो आपको घबराना नहीं है। वह भी इसी के जैसे प्रोसेस होगा, हम डेबिट और एटीएम कार्ड की प्रक्रिया को जान लेते। आप सिंपली डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड लिखे वाले पर टच कर देना है और कंटिन्यू करना, कंटिन्यू करने के बाद जो आपका डेबिट कार्ड है यानी कि उसके लास्ट 8 डिजिट नंबर को ऐड कर देना और उसके नीचे दिए एटीएम कार्ड की जो एक्सपायरी डेट होती है? आपके एटीएम पर ही लिखी रहेगी जिस पर लिखा रहता है MM/YY ऐसा ही लिखा रहेगा। और उसके आखिरी मैं आपको उदाहरण के लिए बता रहा हूं जैसे वर्तमान में भी 2024 सेट है तो वहां पर जो एक्सपायरी डेट लिखी रहेगी वैलिड 08/29 या 09/30 ऐसा लिखा रहेगा, आपको वह मंथ और ईयर बकायदा जैसा दिख रहा है वैसे यहां पर लिख देना है। और आपको UPI Pin आगे प्रक्रिया करना।
06) जैसे आप एटीएम का लास्ट 6 डिजिट नंबर डालते हो और एक्सपायरी डेट मंथ ईयर डालते हैं उसके बाद जैसे आप कंटिन्यू करोगे तो आपके सामने ऑटोमेटेकली एक ओटीपी आता है और वह वेरीफाई हो जाता है। मतलब आपने पहला स्टेप कंप्लीट कर लिया अब इसके बाद आपको राइट कर देना है मतलब नीचे आपको यस का, सही का निशान दिखेगा आपको उस पर टच कर देना है फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस शो होता है।
07) अब आपके यहां पर लिखा है सेट सिक्स डिजिट UPI Pin मतलब आपको यहां पर नया पासवर्ड सेट करना है आपका यूपीआई पासवर्ड मतलब UPI Pin जिससे आप पेमेंट करना चाहते हो तो इस यूपीआई पिन को गुप्त रखना है, क्योंकि इसी UPI Pinसे आप अपने बैंक से लेनदेन करने वाले हो। किसी को अगर पेमेंट करोगे तब यह यूपीआई पिन आपको डालना होगा उसी के बाद आप कोई भी ट्रांजैक्शन कर पाओगे और हम इसी यूपीआई पिन का पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया करेंगे। जैसे ही आप यहां पर नया पासवर्ड दर्ज करते हो उसके बाद आपको वापस सही के निशान पर टच कर देना है. कंफर्म करना है और फिर आगे टच कर देना, ऐसे आपका नया UPI Pin का पासवर्ड सेट हो जाता है।
सिंपल सी प्रक्रिया को करने के बाद अब आपका यूपीआई पिन बनकर तैयार होता है। मैं आपकी पर्सनल प्राइवेसी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको बताना चाहूंगा कि जो आपने UPI Pin जनरेट किया है, इस पासवर्ड को आपने रिसेट किया है कृपया करके इसे गुप्त रखें अगर आप सार्वजनिक करोगे तो आपके बैंक के लेनदेन के साथ कुछ भी हो सकता है, आपका फोन आपके पास है नहीं यह आप सोच रहे होंगे पैसा तो बैंक खाते में जमा है, मेरे साथ क्या होने वाला है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि डिजिटल दुनिया में यह यूपीआई पिन उस माध्यम में का है जहां पर आप चेक पर हस्ताक्षर करते हो, अपनी प्रॉपर्टी पर हस्ताक्षर करते हो, मतलब आप अपनी प्रॉपर्टी को दूसरे को देने के लिए सक्षम करते हो, उसे उसका भागीदार बनाते हो अगर यह यूपीआई पिन सार्वजनिक करते हो तो समस्या आपके लिए होगी। आप अपनी जिम्मेदारी से इस UPI Pin को सार्वजनिक भी कर सकते और गुप्त भी रख सकते हो। और इसको बार-बार सेट करना है तो आप सिंपल इस प्रक्रिया को फॉलो करके याद करके आप कभी भी दोबारा भूलते हो तो फोन पर गूगल पर पेटीएम पर आसानी से इस प्रक्रिया को करने के बाद, अपने यूपीआई पिन का पासवर्ड रिसेट कर सकते हो। उम्मीद करता हूं आपको थोड़ी सी नॉलेज जानकारी प्राप्त हुई होगी तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं या आप कुछ नया और ऐसा जानना चाहते हैं जो आपको नहीं पता है तो आप हमें अपना फीडबैक दे सकते हो ताकि हम उस पर आपके लिए स्पेशली कंटेंट ला सके और कुछ लर्निंग पॉइंट बता सके। धन्यवाद
Also this WebStories:
3 thoughts on “UPI Pin का पासवर्ड कैसे रिसेट करें? 2 मिनट में यूपीआई पिन का नया पासवर्ड बनाएं, देखें पूरी डिटेल”