SAMSUNG Galaxy A55 5G Phone सैमसंग गैलेक्सी की सीरीज एक आईकॉनिक डिजाइन में आती है। जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास बेहतर डिजाइन स्टाइल में इस फोन को खास बनाता हैं साथ ही मजबूत और ज्यादा नुकसान होने से भी बचाता है, सैमसंग गैलेक्सी A55 HDR वीडियो रिकॉर्डिंग करके भी देता है।
Table of Contents
मेमोरी एंड स्टोरेज
SAMSUNG Galaxy A55 की फोन मेमोरी 256GB की है और रैम 8GB जिसकी टोटल मेमोरी 256GB हो जाती है। इसे हम 1TB (1000GB) तक भी एक्सपेंड कर सकते हैं। जिसका सपोर्ट मेमोरी कार्ड द्वारा जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक कि फोन मेमोरी स्पेस सैमसंग के Galaxy A55 में बढ़ा सकते हैं।
गैलेक्सी A55 कैमरा
सेकेंडरी कैमरा जिसे हम फ्रंट कैमरा और सेल्फी कैमरा कहते हैं, वो 32 MP का मिल जाता है और रीयर कैमरा जैसे बैक कैमरा कहते हैं वह 50 MP + 12 MP + 5 MP के तीन कैमरे के साथ SAMSUNG Galaxy A55 5G Phone में देखने को मिल जाता हैं।
Read also: इंडिया मैं बना Redmi A4 5G Phone: 50 MP का फाड़ू कैमरा 5000mAh Battery
कनेक्टिविटी फीचर
Galaxy A55 2G 3G 4G 5G सभी प्रकार के नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जिसमें 5G 4G LTE, Wi-Fi, GPRS इंटरनेट चलाने के लिए प्री इंस्टॉल्ड ब्राउजर गूगल क्रोम और खुद सैमसंग इंटरनेट ब्राउज़र इस फोन में सुविधा देते हैं। साथ में यूएसबी सपोर्ट है ब्लूटूथ सपोर्ट है वाई-फाई सपोर्ट है हॉटस्पॉट सपोर्ट, मैप सपोर्ट जीपीएस सपोर्ट इत्यादि कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है।
Galaxy A55 बैटरी
सबसे बढ़िया बात इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे लॉन्ग टाइम कंपनी क्लेम करती है। एक बार चार्ज करो और 2 दिन तक फ्री हो जाओ और चार्ज करना है तो फास्ट चार्जर SAMSUNG Galaxy A55 मिल जाता है। कम समय में जल्दी से बैटरी फुल हो जाती है जो एक बहुत ही टेंशन का रोल होता है हर फोन में वह इस फोन में खत्म है।
Price and Colour Option
अगर आप किसी ऑनलाइन स्टोर या आउट स्टोर से गैलेक्सी A55 फोन को खरीदने हो तो लगभग ₹40,999 रूपये का पड़ता हैं। लेकिन हो सकता है कि भविष्य में इसके रेट में बदलाव आए। SAMSUNG Galaxy A55 में दो कलर देखने को मिल जाते हैं एक Awesome Iceblue और दूसरा Awesome Navy.
Read also: Kambal Baba और Kambal Kanya: का चमत्कार हुआ फैल, देखे जाने समझे और बचे
Read also: Business Ideas: घर बैठे करे ये काम आज से ही नया बिजनेस डाले और कमाये मोटा पैसा
Read also: Mobile Se Personal Loan Apply ऐसे करे, और पाए 2 लाख का लोन मिनटों मैं
/You Might Also Like/
- नये साल पे होने जा रहा है 2.5Gbps Speed वाला Redmi 14C 5G फ़ोन लांच
- Low Category Business Idea: सिर्फ़ ₹1,000 रूपये का इन्वेस्टमेंट, कमाई ₹1,000 ₹1,500 डेली की
- PF Se Paise Kaise Nikale: ऐसे निकाले अपना EPF, जितना चाहो उतनी बार
- दुबले होने का नेचुरल तरीका: मोटेपन से तुरंत छुटकारा सिर्फ एक उपाय फ्री का
- Online Work: मोबाईल से पैसे कमाने का तरीका, पढ़ाई जरूरी नहीं
3 thoughts on “SAMSUNG Galaxy A55 5G: अब तक का सबसे धांसू फोन 2 दिन तक चलेंगी इसकी पावरफुल बैटरी, अभी देखे”