Recover Deleted Contacts : चुटकियों में किसी भी कांटेक्ट नंबर को तुरंत बैकअप करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Recover Deleted Contacts अगर आपका कोई Personal Private Important Contact नंबर Delete हो गया हैं तो उसे अब आप बेझिझक Restore कर सकते हो। आपके पास Android Phone है, आप Gmail में फोन नंबर को अपने रिश्तेदार, जान-पहचान, परिवार वाले, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, कलीग का नंबर सेव करके रखते हैं। Google की सबसे अच्छी सुविधा जो आपका नंबर जीमेल में सेव करके रखता है। लेकिन किसी कारण वश आपके द्वारा या फिर किसी अन्य व्यक्ति ने जान बूझकर, अगर आपका Important Contact Number Delete कर दिया और आपको नहीं पता? फिर उसे आप कहां से ढूंढोगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है Recover Deleted Contacts नंबर को कैसे बैकअप करना है नीचे हमने विस्तार से बताया है।

Technology के जमाने में आपको टेक्नोलॉजी का थोड़ा सा ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि आपके हाथ में अब मल्टीमीडिया फोन नहीं एंड्रॉयड फोन है जिसमें आपकी सारी जरूरत की चीज होती है। उदाहरण: के लिए अगर आपका फोन गुम हो गया चोरी हो गया तो उस Case में आप क्या करोगे? आप FIR दर्ज कराने जाओगे, लेकिन आपका फोन आपको समय से मिलेगा इसकी गारंटी नहीं। लेकिन हम आपको एक गूगल की ऐसी सेटिंग बताएंगे जिसे करने के बाद आपका फोन आसानी से ट्रेस एवं खुद भी ढूंढ पाएंगे। और उसकी मदद से पुलिस को जानकारी देकर पुलिस की भी मदद कर सकते हैं जिससे आपका फोन आसानी से मिल जाएगा। और वह क्या सेटिंग है? जिसे आप यहां पर टैप करके पढ़ सकते हो जान सकते हो और अपने फोन में सेटिंग को ऑन कर सकते हों।

यह भी पढ़े: UPI Pin का पासवर्ड कैसे रिसेट करें? 2 मिनट में यूपीआई पिन का नया पासवर्ड बनाएं, देखें पूरी डिटेल

1) Recover Deleted Contacts कैसे पता करें कि हमारा कोई नंबर डिलीट है?

Recover Deleted Contacts सबसे पहले आपको अपने फोन के Contact Section में जाना है। बहुत सारे लोग डायरेक्ट कॉल एप्लीकेशन पर टैप कर Contact पर चले जाते हैं फिर उन्हे इस ऑप्शनका का पता नहीं चल पाता, इसके लिए आपको क्या करना है?

आजकल सभी के पास एंड्रॉयड फोन है तो आपको क्या करना है जब भी आप अपने फोन में Application के लिए Slide करते हो या फिर Menu Window Open करते हो तो आपको अलग-अलग टूल, मोर ऐप्स, मैसेज ऐसे सेक्शन देखने को मिलते तो आपको ढूंढना है कि गूगल का मल्टी ऐप सेक्शन कहां पर है।

Recover Deleted Contacts डिलीट किये नंबर को रिस्टोर करने की प्रोसेस का स्क्रीनशॉट
  • Recover Deleted Contacts जैसे कि आपको ऊपर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है इस गूगल सेक्शन पर आप जैसे टैप करते हो तो यहां पर आपको कांटेक्ट एप्लीकेशन दिखेगा आपको इसको टैप करके ओपन करना है।
  • अब आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट ओपन हो जाता है जिसमें तीन सेक्शन दिखाई देते।
  • पहले Contacts का ऑप्शन जिसमें आपकी पूरी कांटेक्ट लिस्ट शो होती है, दूसरा एक आपके बीच में Highlights दिखेगा, जो आपने अपने कांटेक्ट में जो फेवरेट होंगे उसे अपने हाईलाइट करके रखे होंगे। तीसरा Organise जिसमें आपको कई सारे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।
  • अब आपको Organise सेक्शन में नीचे स्क्रॉल डाउन करके Bin एक ऑप्शन दिखेगा, इस पर लिखा होगा Recently  deleted Google Account contacts इस पर टैप करके उस Bin सेक्शन में चले जाना है।
  • फिर आपको जो भी आपके फोन में कांटेक्ट नंबर आपके द्वारा डिलीट किया हो या फिर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा नंबर अगर डिलीट किया गया है तो वह आपको सो होने लगेगा।

यह भी पढ़े: Online Scam: नहीं समझे तो? तो गवा बैठोगे अपनी मेहनत की पूरी कमाई

2) डिलीट नंबर का बैकअप कैसे होगा?

Recover Deleted Contacts जब आप अपने गूगल कॉन्टैक्ट्स में ऑर्गेनाइज सेक्शन में रिसेंटली डिलीटेड गूगल अकाउंट कॉन्टैक्ट्स यानी कि बिन ऑप्शंस में टैप करते हो तो उसके बाद आपको जो भी नंबर डिलीट हो जाता वह कांटेक्ट नंबर सो होने लगता है। तो आपको सबसे पहले उस नंबर को सेलेक्ट करना है, सिलेक्ट करने के बाद ऊपर तीन डॉट पर टैप करना है। टैप करने के बाद आपके पास 2 ऑप्शन आते हैं? पहला Recover और दूसरा Delete Forever तो जैसे ही आप रिकवर पर टैप करोगे तो एक प्रोसेस होने लगेगी और वह नंबर कुछ ही सेकंड में रिस्टोर कर देगा यानी कि आपका Bin Section अब Empty दिखने लगेगा। इसका मतलब है कि अब आपका जो कांटेक्ट नंबर डिलीट हुआ था Recover Deleted Contacts वह सफलतापूर्वक बैकअप रिस्टोर हो चुका है।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको जेनुइन तरीके से एंड्रॉयड फोन में गूगल की हेल्प से कोई भी डिलीटेड नंबर Recover Deleted Contacts को कैसे रिस्टोर करते हैं उसके बारे में बताया। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी जिसे आप आसान से स्टेप को फॉलो करके कोई भी Deleted Number को Backup और Restore कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ (Frequently Asked Questions)

Q- कैसे भरोसा करें की यह जानकारी सही है?

Q- क्या इसकी सेटिंग सभी एंड्रॉयड फोन में होती है?

Ans- अक्सर इंटरनेट की दुनिया में सब सही हो इसका उल्लेख नहीं किया जा सकता। लेकिन हमने गूगल द्वारा बताई गई जानकारी का इस्तेमाल किया है जो सभी एंड्रॉयड फोन में अवेलेबल होती है और कांटेक्ट एप्लीकेशन गूगल का ही है जिसमें आपकी संतुष्टि के लिए ऊपर हमने स्क्रीनशॉट दिया है और यह सेटिंग हर गूगल कॉन्टैक्ट्स के लिए अवेलेबल रहती, जो आपके फोन के मेनू विंडो में आपको गूगल सेक्शन में देखने को मिलती हैं।

/You Might Also Like/

3 thoughts on “Recover Deleted Contacts : चुटकियों में किसी भी कांटेक्ट नंबर को तुरंत बैकअप करें”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now