Pushpa 2: की ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करे देखे पूरा प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pushpa 2 – The Rule:  सबसे पहले आपको Book My Show  App को डाउनलोड करना है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो डायरेक्ट आप Google या आपके Chrome Browser पर जाकर bookmyshow.com सर्च कर सकते हैं और फिर यहां पर आपको लॉगिन (Sign in) या Register करना है अपने मोबाइल नंबर से।

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 आज 5 दिसंबर 2024 को भारत के सभी थिएटर में रिलीज हो गई हैं। यहां तक की वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को रिलीज किया गया है अलग-अलग भाषाओं में और आप अभी तक इस मूवी को देखने नहीं गए और आप Online Movie Ticket Book करना चाहते हैं तो आइए हम जानते हैं की कैसे Pushpa 2 की Online Ticket Book करें।

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए ये करे

सबसे पहले आपको Book My Show ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है या गूगल पे डायरेक्ट www.inbookmyshow.com की वेबसाइट पर चले जाना है। और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर लेना है या ऑलरेडी पहले से अकाउंट है तो लॉगिन कर लेना है। उसके बाद आपको बुक माई शो के प्लेटफार्म का डैशबोर्ड सो हो जाएगा, जहां पर रिकमेंड मूवी शो होने लगेगी।

यह भी पढ़े: Kambal Wale Baba Address: कंबल वाले बाबा का पता, उनका दरबार और उनके नियम सब कुछ जाने अभी

ऐसे होंगी मूवी टिकट बुक

डैशबोर्ड पर Pushpa 2 The Rule अल्लू अर्जुन की मूवी का पोस्टर शो होगा। उस पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस आएगा फिर आपको Book Ticket पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा हिंदी और तेलुगू किस भाषा में फिल्म देखना चाहते हैं तो उस भाषा को आपको सेलेक्ट कर लेना है फिर आपको Pushpa 2 कौन से थिएटर में लगी है वह सारे थिएटर के नाम शो होने लगेंगे।

उसके बाद जिस भी थिएटर में आपको जाना है, उसको सेलेक्ट कर लेना है उसकी टाइमिंग सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद एक नया नोटिफिकेशन शो होता है कि आप कितने लोग देखना चाहते हैं, एक या दो, तीन चार वह सेलेक्ट करके सेलेक्ट कर देना है।

थिएटर में सीट अपनी पसंद की रिजर्व ऐसे करें

जब आप ऊपर बताई प्रक्रिया करने के बाद सीट सिलेक्शन पर आते हो तो, आपके सामने सिल्वर गोल्ड ऐसे कई नाम के ऑप्शन सो होने लगते। जिसे थिएटर का मैप कह सकते हैं। वहां पर सीट संख्या बताई जाती है, जिसमें ग्रीन वाली सीटों की संख्या को आपको सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपकी मूवी टिकट रिजर्व हो जाती है।

यह भी पढ़े: Work From Home: महिलाओं के लिए घर बैठे काम, अभी करे शुरू

मूवी टिकट का ऑनलाइन पेमेंट ऐसे करें

जब आप अपनी सीट रिजर्व कर लेते हो, उसके बाद नीचे Pay Rs का एक नोटिफाई होता है, आपको उस पर टैप करना है जैसे आप क्लिक करते हो तो आपके सामने एक नया इंटरफेस आता है। जिसमें आप इंटरवल के टाइम कुछ लेना चाहते तो ठीक है या उसे स्कीप करके टोटल जो भी अमाउंट हुआ हैं उसको Pay कर दीजिए। जिसके लिए आप Google, BHIM, PayTM, PhonePay डेबिट/क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग ऐसे कई तरह के अनेक ऑप्शन है, उसकी मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें आईडिया नहीं होता है कि कैसे डिजिटल मूवी टिकट्स भी बुक की जा सकती है। जिसके लिए हमने इस लेख में एक प्रक्रिया आइडिया बताया जिसकी मदद से कोई भी मूवी टिकट बुक कर सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ (Frequently Asked Questions)

कोई भी ऑनलाइन मूवी टिकट ऐसे बुक हो जाएगी?

किसी भी मूवी टिकट को ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया एक ही होती है। वह चाहे Pushpa 2 हो या भविष्य में आने वाले कोई दूसरी मूवी हो।

/You Might Also Like/

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Pushpa 2 Release से पहले बड़ी Update महिलाओं के सबसे पसंदीदा गुरुओं में Aniruddhacharya Ji Maharaj 6.78” Display वाला मात्रा ₹7,999 मैं POCO का प्रीमियम डिजाइन यह प्यारी सी तस्वीर Vivo X200 Series विथ ZEISS 200 MP कैमरा के साथ