Pushpa 2 Ka Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule रुकने का नाम नहीं ले रही। जैसे की पुष्पा पुष्पराज मैं झुकेगा नहीं साला वैसे उनकी फिल्म भी झुकने व रुकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड अपने नाम बनाती जा रही और फिल्म को कायम रख रही।
Pushpa 2 का पहले दिन का कलेक्शन ₹70 करोड़ रुपए का था जो कि KGF 2 ने ओपनिंग डे पर लगभग ₹54 करोड़ रुपए कमाए थे। जिसका रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन ने तोड़ दिया। सेकंड डे की बात करें तो भारत में पुष्पा 2 ने ₹90 करोड़ रुपए की कमाई की, अगर पहले दिन का टोटल कलेक्शन और वर्ल्डवाइड Pushpa 2 Ka Collection जोड़ा जाए तो टोटल ₹265 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो जाता है।
Table of Contents
THE HISTORY MAKERS… #Hindi films that started the prestigious Clubs…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2024
⭐️ ₹ 100 cr: #Ghajini [2008]
⭐️ ₹ 200 cr: #3Idiots [2009]
⭐️ ₹ 300 cr: #PK [2014]
⭐️ ₹ 400 cr: #Baahubali2 #Hindi [2017]
⭐️ ₹ 500 cr: #Baahubali2 #Hindi [2017]
⭐️ ₹ 600 cr: #Stree2 [2024]
⭐️ ₹ 700 cr:… pic.twitter.com/tRx5cTMZLq
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
Pushpa 2 Ka Collection हिंदी सिनेमा जगत में पुष्पा 2 ने पिछले कई फिल्मों के नाम रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसमें शामिल बॉलीवुड की बड़ी फिल्में और साउथ की पिक्चरें के नाम फिल्मों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। जिसमें आमिर खान की फिल्म, यश की फिल्म शामिल है जिन्होंने करोड़ का व्यापार किया था।
- Ghajini आमिर खान की फिल्म जिसने ₹100 करोड़ रुपए का व्यापार किया था 2008 में।
Read also: Referral Earn Money: Google Pay दे रहा हैं हजारों रूपये कमाने का मौका, पहले आओ-पहले पाओ
- 3 Idiots ये भी आमिर खान की फिल्म जिसमें कमाई के मामले में 2009 में ₹200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
- PK फिर से तीसरे नंबर पर 2014 में आमिर खान इस बार ₹300 करोड़ रुपए का कलेक्शन।
- Baahubali 2 जो कि साउथ की ही फिल्म, जिसके सुपरस्टार प्रभास जिन्हें बाहुबली के नाम से जाना जाता है। जो दुनिया भर में सबसे बड़ी विख्यात फिल्म बनी जिसने ₹400 करोड़ और ₹500 करोड़ का हिंदी फिल्म कलेक्शन किया और अपने नाम 2017 में रिकॉर्ड कायम किया।
- Stree 2 फिल्म ने हाल ही में 2024 में धूम मचाई जिसके हीरो राजकुमार राव और हीरोइन श्रद्धा कपूर थी इसी फिल्म ने ₹600 करोड़ रुपए की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन का खिताब अपने नाम किया।
- Pushpa 2 यह है अल्लू अर्जुन की फिल्म जो अभी भी नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रही हैं। Pushpa 2 Ka Collection जिसने 2008 से लेकर 2024 तक जितनी भी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाए थे सबके रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए फिल्म की रेस में सबसे ऊपर ₹700 करोड़ का पार करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।
आपको जानकर हैरानी होगी की हिंदी सिनेमा जगत में पहली बार किसी फिल्म ने हिंदी सिनेमा ने कमाई के मामले में ₹700 करोड़ क्लब में एंट्री करी, सिर्फ 19 दिनों के अंदर। जो कि अब Pushpa 2 Ka Collection का नेक्स्ट टारगेट ₹800 करोड़ के क्लब में शामिल होने का है और शायद यह ₹1000 करोड़ तक भी जाएगा लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म का ये बहोत बड़ा रिकॉर्ड है अब तक के फिल्म इतिहास में।
Read also: Work From Home Business Idea: फुल्की नहीं पैसे छापने की मशीन, छापों हज़ारो रूपए घर बैठे
पुष्पा 2 रिलीज कब हुई
एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना जिनकी फिल्म Pushpa 2 The Rule रिलीज हुई थी 5 दिसंबर 2024 को। जिसका रनिंग टाइम 200 मिनट का था, जिसके भाषा तेलुगू थी और इस फिल्म का बजट ₹400 से ₹500 करोड़ रुपए जिसने कमाई के मामले में अभी वर्तमान में Pushpa 2 Ka Collection लगभग ₹1,600 करोड़ रुपए से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।
#Pushpa2 (Hindi) ENTERS 700 CRORE CLUB IN JUST 19 DAYS
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) December 24, 2024
Next target – 800 Crore Club
Week 1 – 433.50 crores (8 days)
Week 2 – 199 crores
Friday – 12.50 crores
Saturday – 20.50 crores
Sunday – 27 crores
Monday – 11.75 crores
Total – 704.25 crores
ALL TIME MEGA BLOCKBUSTER… pic.twitter.com/GGXJqSXYoc
पुष्पा 2 की ₹700 करोड़ क्लब की हिस्ट्री
Pushpa 2 Ka Collection पहले सप्ताह में ₹433 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, फिर दूसरे वीक में ₹199 करोड़ का और उसके बाद फिर ₹20 करोड़ फिर ₹27 करोड़ और ₹11 करोड़ ऐसे टोटल मिलाकर हो जाते हैं पुष्पा 2 के ₹704 करोड़ रुपए। जो की ऑल टाइम मेगा ब्लॉकबस्टर मूवी बनती है जो सिर्फ 19 दिन के अंदर Pushpa 2 Ka Collection हिंदी सिनेमा में ₹700 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है। जिसका ट्वीट जोगिंदर टुटेजा ने X प्लेटफार्म पर साझा कर इसकी रिपोर्ट जारी की।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान