Premanand Maharaj विश्व विख्यात प्रेमानंद जी महाराज, जिन्हें आज की पूरी दुनिया बहुत अच्छे से जानती है और मानती है। Premanand Ji Maharaj पर राधा रानी की कृपा है और उन्हीं के आशीर्वाद से आज वह हिंदुओं के गुरु है। धर्म के ज्ञाता है, उनके पास अखंड ज्ञान है, ब्रह्मांड का समावेश है, मानव जैसे उनके मुख में वह सभी शब्द है जिन्हें सुनने के लिए दुनिया व्याकुल है।
जब भगवान की कृपा किसी इंसान पर होती है तो भगवान यह नहीं देखते कि वह किस जाति में पैदा हुआ है। उसकी क्या पहचान है, क्या खाता है कैसा रहता है और वह कौन है। जब राधा रानी की कृपा होती है तो रंक को राजा बना दिया जाता है। ऐसे ही अद्भुत, अकल्पनीय एक कहानी जैसे- पूज्य Premanand Maharaj जी के बारे में आज जानने का अवसर मिल रहा है। जो हम जानेंगे उनके बारे में वह सब कुछ जो एक भक्त, दास, सेवक को जानना चाहिए।
Table of Contents
Premanand Maharaj का असली नाम
पीले वस्त्र पहनने वाले महाराज जी जो आज के समय में सोशल प्लेटफॉर्म पर अति विख्यात है। जिन्हें हर कोई पूज्य प्रेमानंद महाराज जी के नाम से जानते हैं उनका असली नाम प्रेमानंद गोविंद शरण (Premanand Maharaj) है।
Read also: Kambal Baba और Kambal Kanya: का चमत्कार हुआ फैल, देखे जाने समझे और बचे
Premanand Maharaj का जन्म
प्रेमानंद महाराज जी का जन्म सन 1972 को हुआ था। भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के सरसौल के अखरी गांव में हुआ था, जिनकी उम्र अभी वर्तमान में 52 वर्ष की हैं और जो कि आज सनातन के श्रेष्ठ विख्यात धर्म गुरुओं की सूची में शामिल हैं।
संत प्रेमानंद महाराज जी के बारे मैं
संतो के संत इतने सरल है श्री हरि प्रेमानंद महाराज जी जिन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से, यहां तक की बड़े-बड़े लोग वृंदावन में आते हैं। उन्हें मोबाइल, सोशल और सामने रहकर भी उनके भजन, सत्संग को सुनते हैं। कुछ खास बातें जो आपको Sant Premanand Ji Maharaj के बारे में जाननी चाहिए।
- दीक्षा कब ली Premanand Maharaj Ji ने 13 वर्ष की उम्र में ही दीक्षा लेकर संत बन गए।
- प्रेमानंद जी महाराज के गुरु कौन है गुरु से ज्ञान मिलता है गुरु से पहचान मिलती है गुरु से ही भगवत प्राप्ति होती है ऐसे ही Premanand Ji Maharaj के भी जीवन में भगवत प्राप्ति हुई। जिसमें राधा रानी की कृपा आज उन पर बरस रही है, Premanand Maharaj जब पहली बार मथुरा आए थे तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका जीवन यही समर्पित है। जब भगवान लीला करते हैं तो कुछ ऐसे ही होती है, प्रेमानंद जी के गुरु संत श्री हित गौरांगी शरण महाराज जिन्होंने प्रेमानंद गोविंद शरण को आज प्रेमानंद महाराज बनाया जिन्हें आज देश दुनिया में हर कोई जानता है मानता है उनकी विचारधारा रखता है।
Read also: Bageshwar Dham Sarkar: रातों-रात बागेश्वर धाम सरकार ने गरीब बुजुर्ग को नई ऑटो दिलाई
- किडनी खराब डॉक्टर ने छोड़ दिया हाथ यह किस्सा आप लोगों को बहुत सुनने को मिला होगा कि जब किडनी खराब हो जाती है तो इंसान की मृत्यु हो जाती है। लेकिन Premanand Maharaj की दोनों किडनी कई सालों से खराब है और यह तक कि डॉक्टर ने भी कह दिया था कि अब आपके पास समय नहीं हैं, भगवान के भजन कीर्तन करो। पर देखिए राधा रानी की कृपा ऐसी हुई कि आज भजन कीर्तन भी कर रहे हैं, और हष्ट-पुष्ट भी है और उनका जीवन अच्छे से चल रहा भी रहा है।
प्रेमानंद महाराज को जानने कब लगे
कहते हैं सही समय और सही व्यक्ति का मिलना जीवन में बहुत आवश्यक होता है। ऐसे ही चाहे सन्यासी हो या फिर कोई साधारण इंसान हो, उसे भी एक खास व्यक्ति का मिलना उतना ही जरूरी होता है। Premanand Maharaj तो थे लेकिन उन्हें देश-दुनिया में तब तक पहचान नहीं मिली जब तक उनसे कोई विख्यात व्यक्ति नहीं मिला।
Read also: Hanuman Chalisa: तीन पावरफुल चौपाई, जिसके बारे में आपको नहीं पता
Read also: भगवान भूत भावन बाबा केदारेश्वर नाथ के चमत्कार की सच्ची घटना, जब महादेव को धरती पर खुद आना पड़ा
Read also: कंबल वाले बाबा की चुनौती: सवा किलो सोना, 81 किलो चांदी और 11 लाख ईनाम? पर्चा बनाओ और लेकर जाओ
आपको याद होगा कि जब क्रिकेटर विराट कोहली Premanand Maharaj Ji के दर्शन करने गए, Virat Kohli उनसे मिले उनकी कृपा ली तो उसके बाद से देखिए कैसे देश दुनिया में पॉपुलर हो गए महाराज जी, उसके बाद से हर शख्स की जुबान पर नाम है वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज
See also this WebStories:
/You Might Also Like/
- नये साल पे होने जा रहा है 2.5Gbps Speed वाला Redmi 14C 5G फ़ोन लांच
- Low Category Business Idea: सिर्फ़ ₹1,000 रूपये का इन्वेस्टमेंट, कमाई ₹1,000 ₹1,500 डेली की
- PF Se Paise Kaise Nikale: ऐसे निकाले अपना EPF, जितना चाहो उतनी बार
- दुबले होने का नेचुरल तरीका: मोटेपन से तुरंत छुटकारा सिर्फ एक उपाय फ्री का
- Online Work: मोबाईल से पैसे कमाने का तरीका, पढ़ाई जरूरी नहीं
1 thought on “Premanand Maharaj: का असली नाम और इनकी पूरी कहानी, जाने सब कुछ अभी”