PF Se Paise Kaise Nikale: ईपीएफओ (EPFO-Employees Provident Fund Organisation) से पैसे निकालना हुआ अब आसान। पीएफ मेंबर के पास केवल 12 अंकों का UAN (Universal Account Number) नंबर का होना आवश्यक है, उसके आधार पर EPFO Member दुनिया में कहीं से भी ऑनलाइन अपना Pf Ka Paisa निकाल सकता है।
भारत में सबसे अधिक प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी मिलेंगे जो एक राज्य से दूसरे राज्य में नौकरी पाने के लिए जाते हैं। सालों साल कंपनियों में शोरूम में मॉल में इत्यादि में काम करते हैं जहां उनका पीएफ में पैसा जमा होता है। जिसे इमरजेंसी शादी विवाह बीमारी आदि उपयोग में लेने के लिए PF Account से अपनी जरूरत के हिसाब से Online EPF Withdrawal किया जा सकता है। जिसकी प्रक्रिया आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम बताने वाले हैं की PF Se Paise Kaise Nikale घर बैठे।
Table of Contents
EPF क्या होता है
Employee Share (12%) | Employer Share (3.67%) | Pension Share (8.33%) |
1800 | 550 | 1250 |
1800 | 550 | 1250 |
1568 | 480 | 1088 |
उदाहरण: तीन प्रकार की धनराशि ऐसे जमा होती है
EPF (Online Provident Fund) जो भारत सरकार भविष्य निधि के अंतर्गत प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भविष्य की चिंता करते हुए बेसिक सैलरी महंगाई भत्ता और रिटेनिंग भत्ता का 12% हर महीने EPFO मै जमा कर लेती हैं।
Read also: No 1 Business Idea: जिसमें 1 बार इन्वेस्टमेंट और लाइफ टाइम अर्निंग
जिसमें कर्मचारी का नियोक्ता हर हर महीने कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का 12% उसके पीएफ अकाउंट में जमा करता है। जिसमें शामिल 8.33% का हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना में जमा होता है और 3.67% इपीएफ में जमा होता है। जो भविष्य में कर्मचारियों के लिए उसके जमा कंट्रीब्यूशन का डबल पैसा मिलता है, जो एम्पलाई कंट्रीब्यूशन, एंपलॉयर अमाउंट और पेंशन अमाउंट मिलाकर फाइनल विथड्रावल क्लेम पर मिलता है।
PF Withdrawal Process
PF Se Paise Kaise Nikale उसके लिए कुछ स्टेप्स है जो आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है फिर आप पीएफ से कभी भी जितना चाहो उतना पैसा निकाल सकते हो।
- स्टेप 1 UAN नंबर का होना जरूरी है।
- स्टेप 2 अपने UAN नंबर को एक्टिवेट करें।
- स्टेप 3 एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और लॉगिन करें। लॉगिंग करने के लिए ईपीएफओ की ऑफिशल साइट www.epfindia.gov.in पर जाए या सीधे यहां क्लिक करके मेंबर लॉगिंग पोर्टल पर जा सकते हैं।
- स्टेप 4 इपीएफ में केवाईसी जरूर करें जिसमें शामिल है बैंक और पैन कार्ड की केवाईसी।
- स्टेप 5 मेंबर पोर्टल में लोगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस में जाकर, क्लेम सेक्शन पर जाएं और क्लेम पर क्लिक करने के बाद बैंक अकाउंट नंबर डालकर वेरीफाई करें।
- स्टेप 6 अपनी जरूरत के हिसाब से अमाउंट भरे किस लिए निकाल रहे वह सेलेक्ट करे और एड्रेस डालें। उसके बाद बैंक पासबुक या चेक का फोटो अपलोड करें अगर वहां पर अपलोड के लिए ऑप्शन आता है तो अगर नहीं आता है तो डायरेक्ट कॉन्सेप्ट पर चेक बॉक्स (✓) करे और आधार ओटीपी सेंड करें।
- स्टेप 7 आधार ओटीपी वेरीफाई करने के बाद विथड्रावल फॉर्म सक्सेसफुली पीएफ ऑफिस के लिए सबमिट हो जाता है।
Read also: Mobile Se Personal Loan Apply ऐसे करे, और पाए 2 लाख का लोन मिनटों मैं
कितनी बार पीएफ से पैसे निकाल सकते
PF मेंबर अकाउंट में उनके कंट्रीब्यूशन अमाउंट की राशि जब चाहे तब निकाल सकते हैं और उसकी पहले कोई लिमिटेशन नहीं होती थी। लेकिन अब ईपीएफओ आए दिन नए बदलाव करते रहता है, ईपीएफओ को अपडेट करते रहता है। ताकि इपीएफ मेंबर को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दे सके।
इसलिए अब महीने में एक बार सफलतापूर्व पीएफ से पैसे निकाल सकते है। वैसे पीएफ मेंबर दो बार भी तीन बार भी फॉर्म भर सकते लेकिन यह प्रक्रिया 7 से 10 दिन तक लग जाती और कभी कभी उससे ज्यादा भी पर महीने में बार बार ज्यादा फॉर्म भरने से जरूरत के हिसाब से पैसे ना निकलने की गुंजाइश ज्यादा बढ़ जाती है।
पीएफ में कौनसा अमाउंट विथड्रावल करना चाहिए
अधिकतर पीएफ मेंबर के साथ ऐसा होता है कि जब भी वह ऑनलाइन पीएफ पासबुक या फिर Umang App के जरिए ईपीएफ पासबुक चेक करते हैं, तो उसमें टोटल अमाउंट एम्पलाई कंट्रीब्यूशन (Employee Contribution) एंपलॉयर कंट्रीब्यूशन (Employer Contribution) दोनों ऐड होकर दिखता है। जिससे पीएफ उपभोक्ता को ऐसा लगता है कि यही हमारा एक्चुअल अमाउंट है और वह उसे विड्रोल करने की प्रक्रिया कर देते हैं। जिसमें उन्हें उतना पैसा नहीं मिलता, इसलिए उन्हें एम्प्लॉई कंट्रीब्यूशन का अमाउंट देखते हुए अपनी जरुरत के हिसाब से विथड्रावल फॉर्म को भरना चाहिए।
निष्कर्ष
PF मेंबर ऑनलाइन दुकानदार को पैसे देते हैं और पीएफ विड्रोल करते फिर भी संतुष्टि नहीं मिलती। कि उनका पैसा पूरा निकल गया या अभी कुछ और निकलना बाकी है। उन पीएफ उपभोक्ता सीधे ऑनलाइन खुद से चेक कर सकते हैं जान सकते हैं और पैसा कितना बचा है और कितना क्लेम कर सकते हैं, वह सब कुछ इस ब्लॉग पोस्ट में आज जानने को मिला।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान