One Plus Nord CE4 Lite वनप्लस दे रहा है इस फोन में ड्यूल सिम का ऑप्शन, 6.7 इंच का बिग डिस्प्ले, वाई-फाई ब्लूटूथ 5.1, सेंसर फीचर, USB 2.0 टाइप C और मोबाइल के अंदर राइट वॉल्यूम की, पावर की जेस्टर और ऑन स्क्रीन नेविगेशन सपोर्ट। और इसमें बहुत अच्छा ऑडियो नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट फीचर मिल जाता है और साथ मैं ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ, जिसका अल्ट्रा वॉल्यूम मोड 300% तक है।
One Plus Nord CE4 Lite 5G RAM and ROM
One Plus Nord CE4 Lite Phone मैं 8GB RAM और 128GB ROM (Internal Memory) मिल जाती है। लेकिन इस फोन में दो अलग टाइप के ऑप्शंस देखने को मिलते हैं, जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल फोन मेमोरी भी दिया जा रहा हैं।
यह भी पढ़े: 108MP का कैमरा और 4600mAh की बैटरी दे रहा है, Infinix Note 40 Pro+ Smartphone
One Plus Nord CE4 Lite 5G Camera
One Plus Nord CE4 Lite 5G मै 50MP (Megapixel) का मैन कैमरा जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट और EIS (Electronic Image Stabilization) सपोर्ट एवं सेल्फी कैमरा 16MP (Megapixel) का इसमें देखने को मिल जाता हैं।
One Plus Nord CE4 Lite 5G Battery
One Plus Nord CE4 Lite 5G फ़ोन मैं दमदार 5000mAh की बैटरी मिल जाती है। जिसमें फुल चार्ज करने के लिए 80W (वाट) का सुपरवुक चार्जिंग सिस्टम देखने को मिल जाता हैं।
One Plus Nord CE4 Lite 5G Price
One Plus Nord CE4 Lite 5G मोबाइल की 3 अलग प्राइस देखने को मिल रही है और वह क्यों डिफरेंट है, उसके लिए बकायदा हमने विस्तार से बताया हैं।
यह भी पढ़े: POCO C61 So Cheap: 6 हज़ार मैं New Phone 5000 mAh बैटरी के साथ, अभी देखे
- 8/128GB फोन की प्राइस ₹17,749 रुपए हैं।
- 8/256GB वाले फोन की डिफरेंट प्राइस देखने को मिली, जिसमें फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ₹23,984 रुपए हैं।
- One Plus Nord CE4 Lite 5G 8/256GB को अगर www.oneplus.in की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदते हैं तो यह 12% ऑफ़ ऑफर डिस्काउंट के साथ मात्र ₹20,999 रूपये में मिल जाता है।
डिस्क्लेमर हमारे द्वारा बताई गई One Plus Nord CE4 Lite 5G फोन के बारे में जानकारी को हम स्वीकारते नहीं है। हो सकता हैं, आने वाले समय में इसमें फेर-बदल देखने को मिले। इसलिए इसे लेने से पहले अपने स्तर पर इसकी पुष्टि करें।
/You Might Also Like/