Navratri 2024 Date: नवरात्रि कब है? जाने शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shardiya Navratri 2024 Pooja: इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से कलश स्थापना के साथ होंगी क्योंकि इस बार Durga Puja यानी की नवरात्रि 10 दिन तक मनाई जाएगी। वैसे हिंदू धर्म में साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.. चैत्र नवरात्रि शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि और इस बार शारदीय Navratri 2024 3 अक्टूबर से मनाई जा रही है जिसे नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है। जिसमें पूरे नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं, जिसमें मां दुर्गा के उपासक दोनों टाइम का व्रत रखते हैं तो कुछ एक टाइम का व्रत और एक टाइम का भोजन करते हैं। और नवरात्रि के पावन पर्व के विजय दशमी के दिन या दशहरा के रूप में नवरात्रि का दसवां दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। पर नवरात्रि का प्रारंभ पितृपक्ष के समापन के बाद यानी की आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना की जाती है और इसी के साथ-साथ नवरात्रि यानी की मां नवदुर्गा की पूजा का शुभारंभ होता है।

Navratri 2024 हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार, इस साल की शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो की मंगलवार की अर्धरात्रि को ही 12 बजकर 18 मिनट पर शुरू हो जाएगी जो की अगले दिन यानी की 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रात 2 बजकर 58 मिनट पर इस शुभ मुहूर्त का समापन होगा। इस बीच मां दुर्गा की पूजा घट स्थापना के लिए हिंदू पंचांग के अनुसार 3 अक्टूबर को ही इसका शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा यानी कि अगर आप घट स्थापना करते हो तो उसके लिए आपको पूरा 1 घंटा 6 मिनट का समय मिलेगा। वैसे तो मां दुर्गा की घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त भी किया जा सकता है, जो सुबह 11 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इसके लिए आपको लगभग 47 मिनट का समय मिल जाता है इस दोनों मुहूर्त में आप घट स्थापना कर सकते हो, जो Navratri 2024 के पहले दिन की शुरुआत और मां दुर्गा की स्थापना के लिए अति शुभ मुहूर्त होता है जो भारतीय संस्कृति में किसी भी पूजा के लिए विशेष स्थान रखता है।

यह भी पढ़े: WhatsApp New Feature कमाल का, जैसी कल्पना वैसी इमेज बना कर देंगा अब नया व्हाट्सएप

नवरात्रि में माता की पूजा करने के लिए आपको कुछ विशेष सामग्री की आवश्यकता होती है जैसे शंख सिंदूर रोली मोली कपूर धूप लालपुष्प जायफल हल्दी जावित्री कमलगट्टा चौकी बताशा पंचमेवा सुपारी शक्कर गंगाजल नारियल घी दीपक मिठाई पान बताशा शमी का पत्ता गुलाल पंचामृत इत्र चंदन मंजरी अक्षत बेलपत्र वस्त्र केले का पत्ता माता की तस्वीर सिंदूर सिक्का गेहूं या अक्षत कुमकुम आम के पत्ते मिट्टी का बर्तन मिट्टी पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा जिसे कोरा कपड़ा भी कहते हैं रुई बत्ती बनाने के लिए इलायची तेल इत्यादि इन सभी पूजन सामग्री की आपको Navratri 2024 में पूजा करने के लिए आवश्यकता पड़ती है। तो पहले से ही आप इसकी व्यवस्था बनाकर चले, ताकि आपको किसी भी प्रकार की पूजा करने में सामग्री की कमी महसूस ना हो और आप बड़े ही खुशी से इस नवरात्रि मैं जो मां स्वयं धरती पर विराजने आ रही हो, उनकी पूजा अर्चना में ध्यान लगाकर मां दुर्गा के चरणों में खुद को समर्पित करके 9 दिन तक उनकी उपासना में लीन हो सके।

डिस्क्लेमर: ध्यान देने योग्य बातें इस पोस्ट में बताई गई किसी भी प्रकार की जानकारी पर हम दावा नहीं करते कि यह पूरी तरह सही है या सटीक है अगर आप घर पर मां दुर्गा की स्थापना कर रहे हो और पूजा विधि विधान से करना चाहते हो तो किसी पंडित महात्मा ज्ञानी विशेषज्ञ की सलाह पर ही और उनके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर ही विधि विधान से पूजा करे। धन्यवाद!

You Might Also Like This:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now