Mobile Important Setting: जो फोन में हमेशा करके रखनी चाहिए, आपने की अभी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile Important Setting: आम इंसान के पास महंगा सा बड़ा सा एंड्रायड फोन अवेलेबल होता हैं। पैसे कमाता हो उड़ाता हो या फिर दूसरे के पल्लो पर पलता हो, सबके पास मोबाइल फोन है। पर क्या उसमें आपने टेक्निकली जरूरी सेटिंग्स सेट करके रखी है या बस जैसा दुकान से फोन खरीदा था वैसा ही आप ऑपरेट कर रहे हो।

Mobile Important Setting of Technical Tips: डिजिटल इंटरनेट की दुनिया का बादशाह खुद को बनना पड़ेगा, जरूरी नहीं है कि आप क्वालीफाय हो। आपके पास फोन है मतलब आप ऑनलाइन हो तो आपको कुछ टेक्निकल टिप्स जो आपके Phone की Setting मै सेट करना होगा। जो आपके फोन को सुरक्षित बनाती है और उससे कई सारी सुविधाओं का लाभ Mobile Important Setting मै देखने को मिलता हैं जो आज हम आपको विस्तार से इस ब्लॉग पोस्ट में बताएंगे।

मोबाइल की जरूरी 4 सेटिंग्स

इस अकाउंट से फोन को लॉगिन करके रखे

Mobile Important Setting हर एंड्रॉयड फोन में जीमेल लॉगिन का ऑप्शन होता है जिससे आपके फोन का अपडेट लिया जा सकता है ट्रैक किया जा सकता है। और इसी Gmail Account से फोन का बैकअप स्टोर किया जा सकता है जो हर मोबाइल उपयोगकर्ता के लिए बेहद आवश्यक होता है की वो अपने नाम का एक ऑफिशियल जीमेल अकाउंट लॉगिन (Official Gmail Account Register) करके रखें।

फोन को हमेशा ऐसे लॉक करे

आजकल के एंड्राइड मोबाइल में फोन लॉक करने के कई विकल्प होते हैं जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ डिवाइस अनलॉक सिस्टम, बॉडी डिटेक्शन अनलॉक सिस्टम, पैटर्न, पासवर्ड और पिन जैसे ऑप्शंस के साथ फोन डिवाइस को लॉक किया जा सकता है। इन सभी में से जितने भी ऑप्शन एलिजिबल होते कि आप लॉक कर सकते हो उन सभी Mobile Important Setting को यूज करना चाहिए और अपने फोन को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखना चाहिए।

Read also: Recover Deleted Contacts : चुटकियों में किसी भी कांटेक्ट नंबर को तुरंत बैकअप करें

फोन को ट्रैकिंग मोड पर डालकर ऐसे रखें

Mobile Important Setting के अंदर एक ऑप्शन होता है गूगल का Google Setting में जाकर आपको गूगल के द्वारा बनाया गया एक टूल जिसका नाम Find My Device इसे ऑन कर के अपने फोन को ट्रैकिंग सिस्टम पर डालना होता है। ताकि भविष्य में अगर आपको फोन गुम हो जाता है, चोरी हो जाता है।

तो आप आसानी से अपने जीमेल आईडी लॉगिन करके किसी भी फोन या फिर वेब पोर्टल पर जाकर ट्रैक कर सकते हो और अपने फोन का डाटा रिस्टोर और डिलीट भी कर सकते हो। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आप Find My Device की यह पोस्ट को देख सकते हैं, जहां बकायदा बताया गया हैं कि कैसे आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

सेफ्टी एंड इमरजेंसी ऐसओऐस (Emergency SOS)

Mobile Important Setting का यह एक अहम हिस्सा है जो कि फोन सेटिंग (Phone Setting) के अंदर सेफ्टी एंड एमरजैंसी (Safety and Emergency) या फिर आपके फोन में इमरजेंसी सिक्योरिटी करके अलग ऑप्शन दिया रहेगा Mobile Setting के अंदर। वहां जाकर आपको इमरजेंसी कांटेक्ट में लगभग 3 से 5 अपने माता-पिता भाई करीबी का नंबर ऐड करना होता है, ताकि भविष्य में आपको जब भी ऐसा लगे कि आपको इमरजेंसी की आवश्यकता है तो आप इसका उपयोग कर सकें और इसका उपयोग कैसे किया जाता है उसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं।

Read also: Mobile Hang Problem: अब चुटकियों में दूर करें, आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने पैसे बचाएं

  • एमरजैंसी ऐसओऐस (Emergency SOS) का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन की पावर बटन को तीन बार लगातार या उससे अधिक बार दबाना (Press) होता हैं, जिससे एमरजैंसी SOS एक्टिवेट हो जाता है।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर कंफर्मेशन के लिए एक बार टच करना होता है अगर आपने यह सेटिंग में विकल्प रखा है तो, अगर नहीं तो ऑटोमेटेकली इमरजेंसी SOS एक्टिवेट हो जाता है।
  • उसके उपरांत एमरजैंसी SOS में कांटेक्ट नंबर पर आपके मोबाइल की लोकेशन आपकी लास्ट कॉल की हिस्ट्री सेंड हो जाती है और उन्हें एक मैसेज चला जाता है कि आप इमरजेंसी में हो आपको सहायता की आवश्यकता है। और एक बार नहीं यह मैसेज कई बार अलर्ट के रूप में आपके दिए गए कांटेक्ट नंबर पर पहुंचते रहता है।
निष्कर्ष

मोबाइल उपयोगकर्ता के लिए बेहद जरूरी जानकारी है जो Mobile Important Setting नहीं करता उन्हें यह करनी चाहिए। ताकि भविष्य के लिए और उनकी निजी जानकारी के लिए उनका फोन सुरक्षित रह सके और कोई भी चाह कर भी पर्सनल डाटा का कोई मिसयूज ना कर सके।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या यह सुरक्षा के ऑप्शन सभी फोन में होते हैं? 

जी हां, एंड्राइड मोबाइल के सभी फोंस में इन ऑप्शंस को दिया जाता है ताकि आप अपनी सेफ्टी इमरजेंसी और मोबाइल की सिक्योरिटी के तहत रख सके।

अलग कंपनी के मोबाइल्स होते हैं फिर ये सेटिंग समान कैसे रहेंगी?

जब भी मोबाइल कंपनी मोबाइल फोन का निर्माण करती है उसमें सॉफ्टवेयर अपडेट करती है तो, जरूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन सभी सिक्योरिटी परपस सेटिंग्स के सभी ऑप्शन सिमिलरी ही रखती है। ताकि आपको भटकना न पड़े और आसानी से यह Mobile Important Setting आपके फोन में मिल जाए।

/You Might Also Like/

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now