Manmohan Singh News: तारीख 26 सितंबर 1932 को ब्रिटिश शासन के राज में पंजाब के गाह में डॉ मनमोहन सिंह का जन्म हुआ। और मृत्यु 26 दिसंबर की रात 9 बजकर 51 मिनट पर, दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन एक रहस्यमय दिनांक 26 जो जन्म की और मृत्यु की समान है।
Table of Contents
With profound grief, we inform the demise of the former Prime Minister of India, Dr #ManmohanSingh, aged 92.
— The Times Of India (@timesofindia) December 26, 2024
He was being treated for age-related medical conditions and had a sudden loss of consciousness at home on 26 December 2024. : #AIIMSDelhi pic.twitter.com/WnCpx4hWgr
एम्स ने जारी किया लेटर
Manmohan Singh News एम्स हॉस्पिटल ने लेटर में लिखा अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं। वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे। घर पर ही उन्हें तुरंत पुनर्जीवित करने के उपाय शुरू किए गए। उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एक्स प्लेटफार्म पर ऑफीशियली ट्वीट करके एम्स हॉस्पिटल के द्वारा जारी किया गया है लेटर मेंशन किया है, जिसके शब्द हम आप तक सीधे पहुंचा रहे।
VIDEO | Mortal remains of former PM Dr Manmohan Singh being taken from Delhi AIIMS to his residence. The 92-year-old passed away on Thursday night. pic.twitter.com/EQ28GpjGdV
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh News 26 दिसंबर 2024 की रात 9:51 पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया और उसी रात को एम्स हॉस्पिटल से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया जा रहा है जो इस वीडियो में देखा जा सकता है।
Deeply grieved at the passing away of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 26, 2024
While regarded as the architect of Indian economic reforms, he was equally responsible for the strategic corrections to our foreign policy.
Was immensely privileged to work closely with him.…
एस जयशंकर ने गहरा दुख जताया
Manmohan Singh News आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ। उन्हें भारतीय आर्थिक सुधारों का निर्माता माना जाता है, लेकिन वे हमारी विदेश नीति में रणनीतिक सुधारों के लिए भी उतने ही जिम्मेदार थे। उनके साथ मिलकर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।
Read also: Premanand Maharaj: का असली नाम और इनकी पूरी कहानी, जाने सब कुछ अभी
उनकी दयालुता और शिष्टाचार को हमेशा याद रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ओम शांति। इस बात से साबित होता है कि हमारे देश के विदेश मंत्री को मनमोहन सिंह के जाने पर काफी दुख हुआ है, जो साफ उनके लिखे शब्दों के द्वारा बया हो रहे।
26 तारीख की मिस्ट्री
काल्पनिक कहानी और फिल्मों में ही सुनने व देखने को मिलता था की कुछ ही ऐसे दुनिया में महान व्यक्ति पाए जाते हैं, जिनका जन्म-मृत्यु समान तिथि पर लिखा होता है। जिनमें से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन काल में लिखा था। जो 26 तारीख 1932 को पैदा हुए और 26 दिसंबर 2024 को शांत हुए। इसका रहस्य फिलहाल रहस्यमय हैं जो वैज्ञानिक तौर पर इसे एक मिस्ट्री की उपाधि दे सकता है, जो Manmohan Singh News गौर करने योग्य दिनांक बनती है।
Read also: Kambal Baba और Kambal Kanya: का चमत्कार हुआ फैल, देखे जाने समझे और बचे
2 बार लगातार देश की कमान
प्रधानमंत्री पद का पहला कार्यकाल 22 मई 2004 से डॉ मनमोहन यादव का शुरू होता है, जो 2009 तक पूरा हो जाता है। उसके पश्चात फिर से दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए 22 मई 2009 को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री की रूप में शपथ ग्रहण करते हैं और 2014 तक यानी कि पूरे 10 साल भारत का लगातार 2 बार नेतृत्व करते है।
डेथ मिस्ट्री एक्सपोज्ड
Manmohan Singh News 26 सितंबर जन्म की तारीख, 26 दिसंबर मृत्यु की तारीख और पहली बार देश के प्रधानमंत्री 22 मई को बनते हैं और दूसरी बार फिर से प्रधानमंत्री के शपथ 22 मई 2009 को लेते। जो कि इन सभी की दिनांक एक जैसी है। लेकिन साल अलग-अलग है और इस बात से मनमोहन सिंह की मिस्ट्री क्रिएट होती है और उजागर भी। और शायद सेम डेट का इनका कोई पुराना कनेक्शन होगा, जो इन्हीं के जीवन के साथ डॉट मिस्ट्री बनकर चले गया।
/You Might Also Like/
- PF Se Paise Kaise Nikale: ऐसे निकाले अपना EPF, जितना चाहो उतनी बार
- दुबले होने का नेचुरल तरीका: मोटेपन से तुरंत छुटकारा सिर्फ एक उपाय फ्री का
- Online Work: मोबाईल से पैसे कमाने का तरीका, पढ़ाई जरूरी नहीं
- 108MP का कैमरा और 4600mAh की बैटरी दे रहा है, Infinix Note 40 Pro+ Smartphone
- Manmohan Singh News: 26 को जन्मे और 26 को चल बसे Death Mystery Exposed