कंबल वाले बाबा की चुनौती: सवा किलो सोना, 81 किलो चांदी और 11 लाख ईनाम? पर्चा बनाओ और लेकर जाओ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंबल वाले बाबा मेरे 8 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स है। मैं एक वायरल बाबा हूं, जो मुझे पूरी दुनिया जानती है। लेकिन पर्चे बनाने वाले कहां से बारिश की मेंढक के जैसे पैदा हो जाते हैं? ऐसा कहने वाले कंबल बाबा के बेबाक-बोल।

कंबल वाले बाबा जैसे प्रसिद्ध पा रहे, वैसे ही दूसरों की सिद्धि पर भी सवाल उठा रहे? और अब यह प्रश्न पूरी दुनिया के विख्यात संत, महंत, सिद्ध महात्माओं पर भी यह सवाल उठता है, क्या सब पाखंड की दुकान चलाते हैं? या फिर उन्हें कोई देवी-देवताओं द्वारा सिद्धी प्राप्ति भी हुई है या नहीं भी।

कंबल वाले बाबा जिनका असली नाम गणेश यादव। पहचान काले कंबल वाले बाबा, जो सीधा निशाना बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पर करते हैं। और मंच से कहते हैं, कि तुम सब पर्चा निकालते हो? लेकिन मैं सबको आमंत्रण करता हूं कि अगर आप सच में पर्चे बनाते हो तो मेरे 10 सवालों के जवाब दो।

Read also: Kuldhara Ka Rahasya: 175 साल से वीरान पड़ा रहस्यमयी गांव, क्यूं कहते है इसे श्रापित गांव

अगर 10 सवालों में से 8 सवाल के जवाब भी पर्चे में लिख देते हैं तो मैं उन्हें सवा किलो सोने (Gold) का मुकुट और 81 किलो चांदी (Silver) का सिंघासन और साथ में 11 लख रुपए के रकम भी दूंगा। ऐसी चुनौती सीधे पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी पर निशाना साधते हुए मंच से खुलेआम आमंत्रण देते हैं।

काले कंबल वाले बाबा कौन हैं?

कंबल वाले बाबा उर्फ गणेश यादव आज के प्रसिद्ध बाबाओं में से एक कंबल वाले बाबा है। जो ला इलाज बीमारियों का इलाज करते हैं।

  • जैसे लकवा ग्रस्त
  • कोई नशे दब जाना
  • डॉक्टर ने हाथ छोड़ देना
  • किसी का पैर काम न करना
  • किसी को जन्म से बीमारी हो

ऐसी अनेकों ला-इलाज बीमारी जिसका कहीं इलाज नहीं होता। उस मानव जाति का कल्याण करते हैं कंबल वाले बाबा। इनकी पहचान इसीलिए है क्योंकि यह विज्ञान को भी चुनौती देते हैं और जिन्हें और दूसरे बाबो को भी खुलेआम आमंत्रण करके चुनौती वाले बयान बाजी करते हैं।

कंबल वाले बाबा के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी जाननी है तो आपको Kambal Wale Baba Address वाले इस पोस्ट को देखना है, जहां काले कंबल वाले बाबा के बारे में अच्छे से जान सकोगे।

कंबल बाबा खुद कंबल ओढ़ते हैं? और बाबाओं पर उंगली उठाते हैं?

कंबल बाबा का कहना है कि मैं भगवा धारण नहीं करता क्योंकि मुझे मां काली का आशीर्वाद प्राप्त है। और साथ में यह भी कहते हैं कि मैं 30 साल पहले जब देखता था, तो सिर्फ एक पर्चे निकालने वाले बाबा जिनका नाम है पंडोखर सरकार।

बस इन्हें ही जानता था, लेकिन आज बारिश की मेंढक के जैसे टर-टर हर कोई बाबा पर्चा बनाने लग गया। लेकिन अगर आज पंडोखर सरकार मुझे कह दे की तुम भगवा धारण कर्लो, तो मैं कल से ही भगवा पहन लूंगा और मैं भी बाबा बन जाऊंगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये एक प्रसिद्ध काले कंबल वाले बाबा है।

Read also: Kambal Wale Baba का पर्दाफाश, Live Show मैं अंधे व्यक्ति को दिखने लगा? डॉक्टर हुए हैरान-परेशान

बागेश्वर धाम सरकार कौन हैं?

विश्व विख्यात बागेश्वर धाम सरकार जो कि प्रभु श्री राम जी के भक्त हनुमान जी के सेवक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी। जो आज पूरी दुनिया उनकी मुनीम है। और उन्हें कोई पहचान की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन सवाल जब खड़ा हो रहा है तो जानना बेहद आवश्यक है? बागेश्वर धाम सरकार पर्चे पर पहले से भविष्य, वर्तमान और भूतकाल तीनों के बारे में लिख देते हैं और जन सेवा करते हैं अध्यात्म तरीके से। जिस पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं, टिप्पणियां होती रहती है जिसमें आज शामिल कंबल वाले बाबा भी हो गए।

आज के आधुनिक युग में अति विश्वास विज्ञान पर होता है, लेकिन अध्यात्म के चमत्कार की बात करें तो सब यहां पर थोड़ा एक पैर खींच लेते हैं। लेकिन हम आपके साथ भगवान भूत भावन बाबा केदारेश्वर नाथ के चमत्कार की ये सच्ची घटना साझा कर रहे।

निष्कर्ष

वर्तमान में कंबल वाले बाबा हाइलाइट है और उनके कुछ तिगड़म टिप्पणियां अपनी राय हो सकती है। जो कि ऊपर मेंशन किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह खुद को एक वायरल प्रसिद्ध और कृपा पात्र स्वयं को बताते नजर आए हैं। जिसे देखकर मानो ऐसा लगता है की अति प्रसिद्ध भी एक घमंड का कारण और विषय हो सकती है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या बाबाओ की आपस में बनती नहीं है? 

सवाल अनेक हो सकते लेकिन जवाब एक ही। अगर आप एक सिद्ध और कृपा पात्र हो तो आपके पास एक बुद्धि अवश्य होती हैं, जो समझने योग्य होगी।

अगर आप इसका आकलन नहीं कर पाते, तो इसका यह मतलब होता है आपके पास वह सिद्धि है ही नहीं, जिसका जवाब उल्टा है और इसे हम जलन भावना कह सकते हैं।

डिस्क्लेमर हम किसी भी बाबाओं का समर्थन नहीं करते और ना ही हम दावा करते की कौन से बाबा पाखंडी है और कौन से बाबा आध्यात्मिक, हमारा उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचाना है जो आपको जानना जरूरी है। धन्यवाद!

/You Might Also Like/

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now