कल का मौसम: मौसम विभाग ने किसान भाइयों के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी। जिसमें मौसम विभाग ने बताया की 28-29 दिसंबर 2024 को उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कुछ दिन पहले बारिश हुई थी जिसके चलते ठंड और बढ़ गई। ऐसे ही अलग-अलग राज्यों में शहरों में मौसम का बदलना और उसके तापमान में वृद्धि एवं तापमान का घटना दोनों संकेत देखने को मिले। जिसमें मौसम विभाग जोकि भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार मौसम की हाल पर नजर बनाए रखता है और इसकी अपडेट देते रहता है ताकि इससे मौसम के हाल का पता लगातार लगते रहे।
Table of Contents
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 26, 2024
मौसम विभाग की सलाह परामर्श
मौसम विभाग ने एक्स X प्लेटफार्म पर अपडेट जारी किया। जो कि दिनांक 26-12-2024 को उसमें बताया की किसान भाइयों को यह सलाह दी जाती है कि केट तथा खुले स्थान में रखे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था कर ले ताकि पानी/नमी से फसल का बचाव हो सके।
Read also: Work From Home: महिलाओं के लिए घर बैठे काम, अभी करे शुरू
इससे पता चलता है कि भारत सरकार और मौसम विभाग किसान भाइयों की कितनी चिंता करता है। साथ में मानव जाति को समय-समय पर अपडेट तो देता ही है लेकिन किसान भाइयों को पहली प्राथमिकता पर रखता है, क्योंकि किसान है तो हम सब है किसान हैं तो देश हैं।
अलग जगहों पर कैसा रहेगा मौसम
कल का मौसम अलग अलग स्थान पर अलग-अलग देखने को मिल रहा है जो की तारीख 27 दिसंबर को रांची मैं कोहरा छाया रहेगा। जिसका तापमान ज्यादा से ज्यादा 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक देखने को मिलेगा और एक अनुमानित आंकड़ा इसका न्यूनतम 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का है।
Read also: Referral Earn Money: Google Pay दे रहा हैं हजारों रूपये कमाने का मौका, पहले आओ-पहले पाओ
इसी के साथ भोपाल का मौसम थोड़ा गड़बड़ सा रहेगा जिसमें बादल छाए रहेंगे, थोड़ी धूप मिलेगी, वर्षा की संभावना बिल्कुल नहीं है और हवा की गति कम रहेगी। और तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक देखने को मिलेगा और न्यूनतम 17 डिग्री सेंटीग्रेड।
मौसम विभाग तक पहुंच
वैसे तो गूगल अपने फोन के फ्रंट पर मौसम की जानकारी अपडेट करता है जिसमें अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान दोनों बताता है। साथ में बारिश धूप सब कुछ A to Z वह देखने का विकल्प होता है। फिर भी आप पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो www.mausam.imd.gov.in पर सीधे जाकर आप अपडेट देख कर सकते हैं।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान