Hindu Rashtra बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने आज सोशल साइट के माध्यम से एक आदेश पत्र जारी किए। जिसमें भारत के सभी हिंदुओं को बाबा बागेश्वर बनाने का संकल्प दिया, कि कैसे हिंदू राष्ट्र बनने से पहले हर शख्स को बनना पड़ेगा बागेश्वर बाबा, कैसे भारत के युवा बुजुर्ग बच्चे बड़े सब बनेंगे बागेश्वर बाबा। आखिर ऐसा क्या आदेश पत्र जारी किया बागेश्वर धाम सरकार ने इस पर डालेंगे एक नजर..
ऑनलाइन की दुनिया में तेजी से सोशल प्लेटफॉर्म पर आए दिन गलत खबरें भी नजर आती है। कुछ लिंक के माध्यम से तो कुछ व्हाट्सएप पर और कुछ ओटीपी या फिर झांसा लालच देकर आपके साथ स्कैम करने की कोशिश की जाती है। अब इससे बचा कैसे जाए? उसके लिए हमने विस्तार से Online Scam पर पूरी जानकारी बताई है कि कैसे आप बच सकते हो, तो आप इसे पढ़े और खुद को सावधान करें।
Table of Contents
Hindu Rashtra कैसे बनेगा
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर जिन्होंने लोगों के मन में सवाल खड़े और पैदा दोनों कर दिए। कि आखिर कैसे बनेगा Hindu Rashtra और आज तारीख 7 अक्टूबर 2024 को सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर iambageshwardhamsarkar Official Instagram Handle पर Bageshwar Dham Sarkar द्वारा पोस्ट जारी होती है, जिसमें लिखा होता है..
यह भी पढ़े: Kambal Wale Baba: लकवा ग्रस्त 75 साल की बूढ़ी अम्मा और काले कंबल वाले बाबा, पाखंड और आस्था का पर्दाफाश
हिंदू राष्ट्र की घोषणा का आदेश पत्र
“पूज्य सरकार का संदेश संपूर्ण राष्ट्र के नाम”
- मैं भी हिंदू हूं
- मैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरा उद्देश्य भविष्य बताना नहीं है
- लोगों को भविष्य निर्माता बनाना है
- अगले जन्म में अगर परमात्मा मुझसे पूछेंगे कि क्या बनना चाहते हो
- मैं कहूंगा भविष्यवक्ता मत बनाना दार्शनिक जिज्ञासु बनना पसंद करूंगा
- भारत के लोगों को भविष्य निर्माता खुद बनना है उन्हें भविष्य जानने पर समय गवाना नहीं चाहिए
- हमारा उद्देश्य लोगों को बागेश्वर सरकार बनाने का है पारसमणी से सोना नहीं पारस से पारस बनाना पसंद है मुझे
- मैं जागा हुआ हिंदू हूं तुम भी बनो और सब कहो..
हिंदू राष्ट्र की घोषणा करेगा कौन
अब बात आती है Hindu Rashtra की क्योंकि हिंदू आज भी एक नहीं है, ऐसा लोगों का मानना है पर जो कलयुग में कथाओं में और खास तौर पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर जो कि विश्व विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जिनका नाम सुनते ही सबकी ठठरी बंद जाती है। और कथा में भीड़ नहीं सुनामी आती है, ऐसा जन सैलाब आता है मानो दुनिया में कहीं कभी किसी ने देखा ही ना हो। तो फिर भी कुछ लोगों के मन में सवाल घृणा जैसे पैदा होते कि आखिर क्या हिंदू जगा हुआ है या फिर सोया हुआ दिखाने का नाटक करता है? अब दो पेतरे हैं दो तरीके हैं और दो सवाल है जो खुद विपक्ष नाम दो या फिर विरोध करने वाले इंसान की पहचान दो। अब वो लोग हैरान और परेशान है कि एक बागेश्वर धाम सरकार कैसे Hindu Rashtra की ज्योत लोगों के मन में जगा सकता है। और कैसे भारत देश को फिर से Hindu Rashtra बना सकता है। अगर मान लिया जाए कि सब हिंदू राष्ट्र की घोषणा के लिए सड़कों पर भी आ जाए तो क्या हिंदू राष्ट्र की घोषणा करेगा कौन पर कहते हैं देश लोकतंत्र से चलता है और संविधान के पहले पृष्ठ पर संविधान निर्माता ने सनातन धर्म की छवियां दी गई है। उससे प्रतीत होता है कि संविधान निर्माता ने भी सबसे पहले सनातन धर्म को आगे और ऊपर उच्च स्थान पर रखा है। क्योंकि देश लोकतंत्र से और संविधान से चलता है परंतु मानव का जीवन व्यवहार और उसकी जीवनी कैसे चलानी चाहिए उसके लिए परमात्मा और सनातन धर्म लगता है जो देश को भी चलाता है और संविधान को भी रास्ता देता है।
आदेश पत्र में और क्या लिखा था
Hindu Rashtra कैसे बनेगा जारी आदेश पत्र में आगे कुछ ऐसा लिखा था, जिसे जानने के बाद मनुष्य सोचने पर विवश हो पड़ेगा? क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार जिनके का आदेश पर करोड़ों सनातनीय उनकी रुपरेखा के अनुसार चलने लगते हैं। कलयुग के राजा बागेश्वर धाम सरकार यानी कि बालाजी स्वयंभू श्री बागेश्वर धाम सरकार जो Hindu Rashtra की बात करते हैं, और उनकी घोषणा पत्र में हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा उसके लिए जब बागेश्वर धाम सरकार ने कुछ आगे ऐसा लिखा कि इसको पढ़ने के बाद जानने के बाद हर सनातनी बड़े फक्र से खुद को और सत्य सनातन को Hindu Rashtra कहने लगेगा।
बागेश्वर धाम सरकार का आज का पत्र हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा? उसकी कुछ नए अंदाज में ऐसी रूपरेखा
- मैं भी बागेश्वर बाबा हूं
- मुझे भी हिंदू राष्ट्र चाहिए
- हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सबको बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा
बागेश्वर धाम सरकार का आज का पत्र की तीन लाइने जिसे पढ़ने और सुनने के बाद कुछ हैरान परेशान हो जाएंगे और कुछ सनातनी गर्व से खुद को हिंदू कहने लग जायेंगे। क्योंकि यहां पर बागेश्वर धाम सरकार ने स्वयं को बागेश्वर बाबा नहीं कहा हर हिंदू में सबको बागेश्वर बाबा बनाने का संकल्प, सबके लिए समान सोच रखने का दृढ़ विश्वास, जो हिंदुओं में सबके हित के लिए समाज के लिए एकता के लिए और हिंद राष्ट्र के लिए बागेश्वर धाम सरकार का संकल्प ऐसे पूर्ण होगा। जब हर हिंदू खुद को बागेश्वर बाबा कहने लगेगा और सब सनातनिय बोलने लगेंगे कि मुझे भी हिंदू राष्ट्र चाहिए उस दिन हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के जरिए हमने आपके साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के पीछे विश्व प्रसिद्ध विख्यात बागेश्वर धाम सरकार द्वारा आज का पत्र जारी मैं विश्लेषण एवं वर्तमान जानकारी को आपके समक्ष पेश की, जो आपके लिए जानने के लिए उपयोगी हो सकती हैं।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान