Gold Rate Today भारत में शादी का सीजन आ गया है और इस टाइम पर सबसे ज्यादा सोना चांदी खरीदा जाता है, और हाई डिमांड होती है Gold की। लेकिन Pure Gold की जल्दबाजी में कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा है कि आप त्योहार के चक्कर में सस्ता गोल्ड महंगे दामों में खरीद रहे।
महिलाओं की सबसे खूबसूरत पसंद सोना (Gold) होता हैं। जिसके दाम हर दिन आसमान छूते जा रहे हैं, लेकिन अब आ गया है शादी सीजन जहां जमा पूंजी सही निवेश में खर्च करने का सही वक्त आ गया इस खास मौके पर की कहां से सस्ता गोल्ड खरीदें।
Table of Contents
सोना खरीदने से पहले दुकानदार से यह जरूर पूछे
सोना सबसे कीमती वस्तु होती है और इसे कभी भी खरीदते वक्त आपको ध्यान रखना है कि जिस सोने को आप खरीदने जा रहे हो, वो कितने कैरेट का है? 24 कैरेट का है, 22 कैरेट का है यह प्रश्न लेने से पहले पूछना है और इसका क्या रेट चल रहा है।
Read also: घर बैठे ऐसे ऑनलाइन Pan Card बनाएं, पूरी प्रोसेस अभी देखे
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है
शुद्ध गोल्ड (Pure Gold) 24 कैरेट का होता है। जिसकी कीमत 1 ग्राम ₹7,560 रुपए है और यही अगर आप 10 ग्राम का लेते हो तो आपको ₹75,600 रुपए का पड़ता हैं। लेकिन आपने कैरेट के बारे में नहीं पूछा है? आपको जानकारी नहीं हैं तो आपको 22 और 18 कैरेट का गोल्ड पकड़ा देते हैं जो आपको कम दामों में मिल जाता है और आप बुद्धू बन जाते हो।
अलग शहरों का Gold Rate
भारत के बड़े-बड़े शहरों में गोल्ड रेट अलग-अलग देखने को मिलता हैं। जैसे मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹7,145 है और वहीं अगर आप 24 कैरेट का प्योर गोल्ड लेते हो मुंबई में तो वह आपको पड़ता है ₹7,620 का। ऐसे अगर आप दिल्ली में जाते हो और एक ग्राम का 22 कैरेट का सोना खरीदते हो तो वह ₹7,312 का पड़ता है और वही सोना 24 कैरेट का खरीदने हो तो ₹7,801 का ऐसे ही अहमदाबाद में ₹7,014 रुपए 22 कैरेट, कोलकाता में ₹7,276 रुपए 22 कैरेट और हैदराबाद में ₹7,138 रुपए 22 कैरेट।
Read also: Low Investment Business Ideas: टॉप 5 बिज़नेस आइडिया, जिसमें मुनाफा ज्यादा खर्चा कम अभी देखें
Read also: Kambal Baba: चमत्कारी नहीं, डॉक्टर की टीम के सामने कंबल वाले बाबा का Live Test
Read also: Motorola Mobile: 50MP का Sony Camera | मात्र 18000 रुपए मैं 5000mAh धांसू बैटरी के साथ
सस्ता गोल्ड कहां से खरीदें
अगर आप गोल्ड में ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पर सोच रहे हैं तो आपको अलग-अलग राज्यों के गोल्ड रेट जानने पड़ेंगे। उसके उपरांत जो भी शहर या राज्य में सस्ता गोल्ड मिल रहा हो वहां से आपको खरीद लेना है। क्योंकि हर शहर राज्य का एक अपना रेट होता है, जिसमें 19-20 का फर्क देखने को मिलता है जैसे कि अभी आपने ऊपर पढ़ा।
निष्कर्ष
बहुत सारे लोगों को प्योर गोल्ड कितने कैरेट का होता है वहीं नहीं पता होता, सस्ते के चक्कर में मिक्स धातु का सोना खरीद लेते हैं। इसलिए उन्हें सोना दूसरों से सस्ता लगता है जो आज इस पोस्ट के माध्यम से समझ चुके होंगे कि शुद्ध गोल्ड (Pure Gold) 24 कैरेट का होता है, और मिक्स धातु वाला 22 कैरेट का जिसमें भविष्य में उन्हें पता रहे कि वह कौन सा गोल्ड खरीद रहें।
डिस्क्लेमर गोल्ड रेट आये-दिन घटते-बढ़ते रहते हैं इसलिए हम किसी भी प्रकार के मार्केट रेट की जानकारी को स्वीकार नहीं करते।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान
2 thoughts on “Gold Rate Today: शादी के सुनहरे मौके पर सस्ता गोल्ड का चक्कर, जरूर जाने”