Business Idea: मार्केट में फास्ट फूड का बिजनेस बहुत तेजी से चल रहा है, जिसमें कम लागत और मुनाफा ज्यादा होता है। जैसे चाय का स्टाल, पोहा जलेबी का ठेला, समोसा, आइसक्रीम की दुकान, मूंगफल्ली वाले, जूस की शॉप ऐसे कई बिजनेस है जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं।
Business Idea in Hindi लेकिन इसमें कितना पैसा लगता है, क्या-क्या सामग्री लगती है, बड़ा ही दिमाग दही करने वाला बिजनेस हो जाता है। पर अगर हम आपको बताएं कि सिर्फ ₹20,000 लो इन्वेस्टमेंट करना है और उससे लाखों में कमाई करनी है, जिसकी डिमांड सबसे अत्यधिक है अगर आप क्वालिटी रखोगे तो आपकी चीज सबसे ज्यादा बिकेंगी।
मार्केट में सबसे ज्यादा इस बिजनेस की डिमांड
फुलकी जिसे गुपचुप, पानी पुरी अलग-अलग राज्यों में अपनी भाषाओं में अलग नाम दिया जाता है। जिसे महिलाएं बड़े चाव से खाती है और पुरुष भी इसका आनंद उठाते हैं। जिनकी डिमांड हर गली मोहल्ले नुक्कड़ सड़क चौराहे दुकान ऑफिस मॉल रेलवे स्टेशन सिनेमा हॉल बाजार जहां भी जाओगे वहां आपको फुलकी वाला मिल ही जाता है, इसका बिजनेस सबसे तेज चलता है और इसी के डिमांड सबसे ज्यादा ग्राहक करते हैं।
Read also: Mobile Se Personal Loan Apply ऐसे करे, और पाए 2 लाख का लोन मिनटों मैं
ये लोकेशन हैं बिजनेस करने की
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 लोकेशन पर फुलकी का व्यापार डालना है। बस स्टॉप, मैन मार्केट, मॉल/ऑफिस/कंपनी/ के सामने अगर आपके क्षेत्र में ऐसी जगह नहीं है तो उनके लिए सबसे बढ़िया है कि वो मोहल्ले मोहल्ले जाकर घूम कर इस व्यापार को कर सकते हैं।
कमाई ऐसे और इतनी होंगी
फुल्की की दुकान पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और दोपहर से लेकर रात के 10, 11 बजे तक यह दुकान चालू रहती है। जिस पर 1 घंटे में लगभग 20 कस्टमर आ जाते हैं, यह एक कम आंकड़ा है। तो सोचिए अगर आप 8 घंटे इस दुकान को खुला रखते हैं और 20 कस्टमर के हिसाब से उसे काउंट करते हैं तो 160 कस्टमर हो जाते हैं। अगर कोई 10 की 20 की या कोई 50 का भी अगर आपके पास से खा रहा है तो उसका गुणा करिए कितना होता है।
Read also: Kambal Wale Baba का जादू, मशहूर शायर गीतकार इलाज करवाने पहुंचे – संतोष आनंद
मूल्यांकन लगाकर हम आपको बता रहे हैं उदाहरण: 30×160 = ₹4,800 रुपए दिन का ₹4,800×30 = ₹1,44,000 महीना। यह आंकड़ा केवल एक अंदाजन रूपी का है लेकिन इस बिजनेस में कमाई ऐसी ही होती है और बढ़ भी सकती है, थोड़ी कम भी हो सकती है लेकिन कभी घाटा नहीं हो सकता।
/You Might Also Like/
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान
- One Plus Nord CE4 Lite 5G: 50MP का Sony OIS कैमरा और 80W का सुपर चार्जर
- Mobile Se Business Idea: 1.5GB डाटा का करे सही उपयोग और कमाए मोबाइल से घर बैठे पैसे
- New Year 2025: नये साल पे ये वाला डाले बिज़नेस, होंगी इतनी कमाई