AI Artificial Intelligent के लांच होने के बाद लाखों लोगों की नौकरियां बर्बाद हो गई। मानो जाती पर यह ऐआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हॉबी हो गई, जिसका दुरुपयोग करके आज के आधुनिक दुनिया मन चाहा काम करती है चाहे गलत हो सही हो झूठ हो या फिर काल्पनिक हो वह सारे कार्य AI के जरिए किए जाते हैं।
वैसे आप लोगों को सिर्फ ChatGPT का नाम पता था कि चैट जीपीटी आने के बाद बहुत सारा काम आसान हो गया था, जो कार्य घंटों में होता था वह चंद सेकंडों में होने लगा। मतलब अब किसी भी मानव जाति का काम नहीं बचा? कंप्यूटर राइस तरीके से एक AI Artificial Intelligent की मदद से वो सारे काम पूरे ईमानदारी के साथ सटीक तरीके से सब कुछ, कुछ ही मिनट में पूरा किया जा सकता है तो फिर किसी को हायर करने की जरूरत ही क्या है।
इसीलिए यह जानना आपको बहुत आवश्यक है कि AI Artificial Intelligent क्या है? क्या काम करता है, इसका उपयोग दुरुपयोग कैसे किया जाता है। और इससे हम कैसे बचे, और इसका सही उपयोग करके हम आम जिंदगी में अपने कार्य को बिजनेस ऑफिस वर्क को कैसे आसान करें। इसके बारे में आज हम आपको 3 AI Tool के नाम बताएंगे और साथ में उसका सही उपयोग करने की कला सिखाएंगे। जिसकी मदद से आप किसी भी AI प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हो और अपना ऑफिस वर्क टीमवर्क या कुछ और भी बहुत सारी चीज़ें सॉल्व कर सकते हो।
दुनिया में बहुत सारे साइंटिस्टों का मानना है कि AI इंसानों के लिए खतरा है? इसका उपयोग नहीं करना चाहिए लेकिन इस श्रृंखला में महान ज्ञानियों का भी कहना है कि आप अपने कार्य को आसान बनाने के लिए मॉडर्न तरीके से टेक्नोलॉजी के जमाने में अगर आप जी रहे हो, जैसे कि अभी कलयुग में हो तो आपको AI Artificial Intelligent का उपयोग करना चाहिए। जो आपके फायदे के लिए हो सकता है, दोनों तरीके से एक डर का भी और एक कार्य का भी।
Table of Contents
AI कैसे काम करता है
AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसे मानव ने बनाया है। कंप्यूटराइज जो की एक एल्गोरिथम बेस काम करता है। जैसे कि आप YouTube और Google पर कुछ सर्च करते हो तो उसके रिलेटेड आपको बहुत सारी वीडियो या व्लॉग पोस्ट सामने आ जाती है जिसे आप पढ़कर और देखकर समझ जाते हो कि यह मेरे लिए कुछ काम का है।
ऐसे ही जब AI Artificial Intelligent की मदद से आप AI से कुछ पूछते हो या जानना चाहते हो या फिर उसे कोई कमांड देते हो तो उसके बाद AI गूगल पर अरबों खरबों की संख्या में जानकारी उपलब्ध है। उसे चंद सेकेंड के अंदर आपके पूछे हुए प्रश्न का सटीक जवाब पूरी डिटेल के साथ बताता है। आप उससे क्या पूछ रहे कितने शब्दों में जानना चाह रहे हैं सब कुछ वह आपको एक पूर्ण व्याख्या के साथ बताता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए AI को Artificial Intelligent कहते हैं और एक एल्गोरिथम बेस होने के बावजूद यह कंप्यूटराइज काम करता है वह भी पूरे ईमानदारी के साथ।
भरोसे लायक 3 AI टूल के नाम
AI Artificial Intelligent लांच होने के बाद गूगल पर आप सर्च करोगे तो हजारों की संख्या में AI टूल्स मिल जाएंगे। लेकिन अब बात आती है भरोसे की कि हम कौन से AI पर भरोसा करें तो बहुत आसान है मैं आपको बताना चाहूंगा गूगल का Gemini जिस पर आप आज बंद करके भरोसा कर सकते हो, यहां आपका डाटा सिक्योर रहेगा।
दूसरा है ChatGPT फ्री वर्जन भी है और Paid वर्जन भी। लेकिन फ्री वर्जन में आपको इतना सब कुछ देखने को मिल जाएगा कि आपको पैड पर जाना ही नहीं पड़ेगा। आप ChatGPT की साइट पर जाकर जीमेल या फिर फोन नंबर से रजिस्टर्ड करके आप कुछ भी पूछ सकते हो या विदाउट रजिस्ट्रेशन के भी आप AI का उपयोग कर सकते हैं।
तीसरा Meta AI जिसे आप जानते हो लेकिन उपयोग नहीं करते, व्हाट्सएप पर आपने देखा होगा एक Mera AI करके आपको अलग ही ऑप्शन देखने को मिलता है, फेसबुक मैसेंजर पर जाओगे इंस्टाग्राम मैसेंजर पर जाओगे Search बार में जाओगे वहां भी आपको Meta AI का ऑप्शन मिलता है वहां डायरेक्टली AI का Use कर सकते हो। जो भी आपको जानना है पूछना है समझना है या आपको बस टाइम पास भी करना है यही से बातचीत करना है गर्लफ्रेंड बनाना है बहुत सारी चीज आप यहीं से करवा सकते हो।
AI का उपयोग कैसे करें
यह प्रश्न सबके मन में है कि हम AI Artificial Intelligent का उपयोग क्या करें? तो मैं आपको बताना चाहूंगा अपने अनुभव से की AI का उपयोग वहां करना चाहिए जहां आपको अपने समय की बचत करनी है जैसे कल्पना कीजिए आपको एक आर्टिकल लिखना है हजार शब्दों का लेकिन आप लिख नहीं सकते क्योंकि उसे लिखने के लिए आपको पूरा दिन लग जाएगा अब आपको सोचना पड़ेगा टॉपिक लाना पड़ेगा उसके बारे में डिटेल्स निकालनी पड़ेगी और बहुत कुछ करना पड़ेगा।
Read also: Whatsapp Hack क्या आपका व्हाट्सएप कोई और चला रहा है, तो अभी ऐसे चेक करें
लेकिन यही काम अगर आप AI Artificial Intelligent को देते हो तो यह AI आपको महज 10 सेकंड के अंदर आपके हजार शब्दों का एक लेख लिख देगा साथ में पैराग्राफ टाइटल हैडलाइंस और बहुत कुछ जिसे लिखने के लिए आपके पूरे 24 घंटे लगते हैं। ऐसे आप अपने अनेकों टॉपिक पर नॉलेज के लिए AI का उपयोग कर सकते हैं।
AI को प्रॉन्प्ट देना क्या होता है
प्रॉन्प्ट देने का मतलब यह होता है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को यह समझ आ जाए कि हम उसे क्या बताना चाह रहे हैं जिससे उसे समझने में आसानी मिले और वह हमें वही जानकारी प्रदान करें जो हम जानना चाहते हैं जैसे कि आप अभी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।
और इसका टाइटल था AI Artificial Intelligent क्या है? इसे जानना बहुत ही आवश्यक है, तो आपको समझ आ गया कि इस टाइटल के अंदर आपको क्या सामग्री मिलने वाली ऐसे ही आप AI से जब भी कुछ जानना चाहते हैं, पूछने की कोशिश करते हो तो आपको यही लेख लिखना होता है जिसे टेक्नोलॉजिकल और साइंस से की भाषा में प्रॉन्प्ट फ्रॉम वर्ड कहा जाता है।
निष्कर्ष
AI Artificial Intelligent के बारे में जानना समझना और उसका उपयोग करना बड़ा ही सरल है बस जो आज आपने जाना AI के बारे में एक छोटा सा आपके लिए उदाहरण के तौर पर आधुनिक दुनिया के हिसाब से आपके लिए परिपूर्ण जानकारी थीं। जिसमें AI का लक्ष्य और इसका निर्धारण और उसके द्वारा बनाई गई वस्तुएं जो AI Artificial Intelligent के नाम से विख्यात होती है वह सब आज आपने इस पोस्ट के जरिए समझने की कोशिश की।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान
1 thought on “AI Artificial Intelligent: क्या है? यह जानना बहुत आवश्यक है और इसका उपयोग सही ढंग से कैसे कर सकते हैं”