Hanuman Chalisa कलयुग के साक्षात बजरंगबली किसी न किसी रूप में कही भी मिल जाते है और विश्व विख्यात बजरंग बली जी की हनुमान चालीसा जिसे पढ़ने के बाद अच्छे-अच्छे भूत दौड़ने लगते हैं। श्री हनुमान जी महाराज अपने भक्त के संकट हरने स्वयं आ जाते, इतनी पावरफुल हनुमान चालीसा है इसके बारे में बच्चे जवान अधेड़ और बूढ़े इन सभी लोगों को पता है कि Hanuman Chalisa का पाठ करना कितना शुभ और पावरफुल होता है। जिसकी तीन ऐसी चौपाई हैं जो आपको भले ही हनुमान चालीसा पूरी याद ना हो पर आपके ऊपर संकट अगर आता है तो आप इन चौपाई का पाठ करके आप अपनी सारी परेशानियां श्री हनुमान जी महाराज के चरणों में रख देते हो और स्वयं कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज आपकी परेशानियों का हल दूर करने आते और वह कौन सी तीन मुख्य चौपाई है जो आपके जीवन में आए दिन काम आने वाली है।
Table of Contents
1) क्या चौपाई का पाठ महिला नहीं कर सकती?
यह प्रश्न बहुत अच्छा है क्योंकि हिंदू सनातनीय धर्म में ऐसी मानसिकता फैली है कि Hanuman Chalisa का पाठ स्त्री नहीं कर सकती। और महिलाओं को तो खासतौर पर हनुमान हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए लेकिन इस बार करवा चौथ जो महिलाओ के उत्सव का त्यौहार होता है वो कब है उसके लिए यहाँ देखे करवा चौथ 2024 यह गलत है जिन्होंने भी यह बात फैलाई है, यह सरासर गलत है। क्योंकि Hanuman Chalisa एवं स्वयं श्री बालाजी हनुमान जी महाराज जिनकी पूजा स्त्री हो, पुरुष हो, बालक हो, कोई भी हो.. श्री हनुमान जी महाराज की पूजा कर सकता है और उनकी चौपाई का पाठ करना यानी की हनुमान जी की Hanuman Chalisa का पाठ करना उसमें कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है कि इस हनुमान चालीसा का पाठ सिर्फ पुरुष ही कर सकते या स्त्री कर सकती है। ऐसा कही भी नही लिखा ये झूठ और गलत है। और इसी संदर्भ मैं एक बार जिक्र स्वयं श्री बागेश्वर धाम सरकार से प्रश्न उत्तरी में पूछा गया था एक भक्त ने वह भी महिला भक्त ने की Hanuman Chalisa का पाठ महिलाओं ने करना चाहिए या नहीं तो Bageshwar Dham Sarkar ने कहां था कि हनुमान चालीसा में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि महिलाएं हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकती और महिलाओं को तीन बातों का ख्याल रखना चाहिए
Read also: सत्य घटना: चोरी की घटना मैं शामिल, बागेश्वर धाम सरकार | जब जज ने कोर्ट मैं चैलेंज दिया
- जिसमें की कभी भी स्त्रियों ने हनुमान जी को छूना नहीं चाहिए।
- दूसरा अगर आप हनुमान महाराज जी की पूजा करते हो तो आप उन्हें भाई बेटा या पिता के रूप में आप उनकी पूजा एवं ध्यान कर सकती हो।
- तीसरा अगर आप मासिक महीने में प्रवेश कर चुकी हो, तो आपको उस समय ऐसा ख्याल नहीं लाना है कि हम इस समय पूजा नहीं कर सकते? हां अब पूजा नहीं कर सकते लेकिन आप भगवान का मन ही मन अलग बैठकर चिंतन एवं पाठ कर सकते हो, तो इस बात से सिद्ध होता है की महिलाएं भी इस चौपाई का पाठ कर सकती है।
2) हाली बीमारी दूर करने की चौपाई
“नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा”
यह Hanuman Chalisa की एक चौपाई है जिसका पाठ करने के बाद अगर आपके शरीर में पीड़ा है, काफी लंबे समय से आप बीमार हो या फिर आपकी कोई ऐसी बीमारी है जो दूर नहीं हो रही है तो आप हनुमान चालीसा जब भी पढ़ते हो पाठ करते हो तो उसमें आपको यह चौपाई आपके पाठ करने के वक्त आती होगी “नासे रोग हरे सब पीरा” “जपत निरंतर हनुमत बीरा” हम पढ़ तो लेते है लेकिन इसका उपयोग कैसे करना है? यह हमारे जीवन में कैसे उपयोगी होती है? इसके बारे में हमें नहीं पता होता है। तो आप जब भी Hanuman Chalisa पढ़ते हो तो हर चौपाई का आप ध्यान और चिंतन कर सकते हो लेकिन इस चौपाई को हाली बीमारी दूर करने के लिए उपयोग में कैसे लाई जाएइ? सके लिए बागेश्वर धाम सरकार ने बताया था कि आपको पहले एक कटोरी या गिलास में जल लेकर रखना है, और “नासे रोग हरे सब पीरा” “जपत निरंतर हनुमत बीरा” इस चौपाई का पाठ 108 बार करना है। जब 108 बार चौपाई का पाठ हो जाए तो उसके पश्चात जल में फूंक मार देना है और फिर रोगी को पिला देना है वह चाहे आप हो या फिर आपके परिवार रिश्तेदार हो आप उसे पिला देना तो उसे धीरे-धीरे आराम लगने लगेगा।
3) दुविधा गहरा संकट भय दूर करने के लिए चौपाई
“संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा”
दुनिया में अगर इंसान को किसी बात का भय है तो वह है संकट का। क्योंकि उसके जितने दोस्त संबंध रिश्ते नाते नहीं उससे ज्यादा उसके दुश्मन बन जाते हैं जैसे-जैसे उम्र बढ़ते जाती है वैसे-वैसे अनेक प्रकार के संकट हावी होने लगते है। अब इससे बचा कैसे जाए? इंसान है गलतियां तो होती है, लेकिन अगर आप Hanuman Chalisa का पाठ करते हो तो उस पाठ के दौरान दूसरी जो आपके जीवन में अचूक प्रयोग में आने वाली एक चौपाई है जो आपके सारे संकट हर लेती है या जो आने वाले हैं या फिर जो चल रही है उससे आपको बच्चा देती यानी कि स्वयं बजरंगबली आपके सारे संकट को हर लेते है। इस चौपाई को आप अपने जीवन में हर दिन उपयोग कर सकते हो “संकट कटे मिटे सब पीरा” “जो सुमिरे हनुमत बलबीरा” तीन बार पांच बार 11 बार 21 बार या 108 बार आपका मन जितनी बार करें उतनी बार हर दिन इस चौपाई का पाठ करना चाहिए जिससे बजरंगबली आप पर प्रसन्न हो और आपके सारे संकट को हर ले।
Read also: भगवान भूत भावन बाबा केदारेश्वर नाथ के चमत्कार की सच्ची घटना, जब महादेव को धरती पर खुद आना पड़ा
4) भूत बाधा तंत्र विद्या से बचने के लिए अचूक चौपाई
“भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे”
कलयुग में सबसे बड़ी दुविधा यह है कि कोई भगवान को माने या ना माने लेकिन भूत पिशाच को सबसे पहले मानता है और उसका खामियांजा उन्हें पहली प्राथमिकता पर भुगतना पड़ता है जैसे भूत बाधा तंत्र विद्या इससे डरना। चाहे हो या ना हो लेकिन इसका भय उन्हें सताता है वह अकेले में हो परिवार के साथ हो या फिर ऐसे किसी स्थान पर जहां उन्हें दिमाग में ऐसा कोई ख्याल आ रहा है लेकिन आप Hanuman Chalisa का पाठ हर दिन करते हो तो आपको तीसरी और सबसे अचूक चौपाई मिलती है पाठ करने लिए। जिसमें बजरंगबली जिसे बीर हनुमान जी के नाम से जानते हैं। आपके सारे संकट हाली बीमारी सब कुछ हरण कर लेते है क्योंकि ये कलयुग के राजा है। जैसे सतयुग त्रेतायुग द्वापरयुग और कलयुग हर युग में एक भगवान का विशेष स्थान था ऐसा ही कलयुग के राजा बजरंगबली कहलाते है और फिर अगर आप उनका भजन करोंगे तो उनका कर्तव्य धर्म सब उसे चौपाई के माध्यम से आप पर कृपा दृष्टि होने लगती है और उस चौपाई का नाम है “भूत पिशाच निकट नहीं आवे” “महावीर जब नाम सुनावे” इस चौपाई को आप जब भी आपको भय लगता है या नहीं भी लगे अगर आपको भूत पिशाज तंत्र विद्या से बचना है तो इस चौपाई का हर दिन पाठ करे.. “भूत पिसाच निकट नहीं आवे” “महावीर जब नाम सुनावे” जिससे आप भूतों को मार के भाग सकते हो सिर्फ इस मंत्र का जाप करके। लेकिन यह मंत्र नहीं पर किस मंत्र से कम भी नहीं है क्योंकि यह स्वयं हनुमान जी महाराज की Hanuman Chalisa की चौपाई है जो आपके लिए रामबाण का काम करती है।
You Might Also Like This:
Bageshwar Dham Sarkar: रातों-रात बागेश्वर धाम सरकार ने गरीब बुजुर्ग को नई ऑटो दिलाई
Flipkart Sale 27/09/2024: शुरू होने जा रहा है The Big Billion Days
Facebook Money: मोटा पैसा फेसबुक के पास, इस आईडिया को अपनाओ और आप भी पैसा कमाओ
1 thought on “Hanuman Chalisa: तीन पावरफुल चौपाई, जिसके बारे में आपको नहीं पता”