Redmi Note 14 5G: इस फोन में OIS+EIS कैमरा देखने को मिलता है जिसमें लेंस टाइप 6P Macro Cam 2 MPऔर Ultrawide 8 MP कैमरा मिल जाता है जो इस फोन को बेहद खास बनाता है।
भारत में रेडमी कंपनी के मोबाइल सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। इसकी खासियत है कि कम पैसों में आकर्षित फीचर्स रेडमी एंड्रॉयड फोन में मिल जाता है, जो मिडिल क्लास के लिए खरीद पाना आसान हो जाता है और हर फोन की एक अपनी खासियत होती है, जिसे खरीदने से पहले उसके बारे में जानना आवश्यक होता है। जो आज आप जानने वाले हो कि क्यों Redmi Note 14 5G फोन खरीदना चाहिए या नहीं।
Camera
Redmi Note 14 5G फोन में 50 एमपी का रीयर कैमरा, मैन रियर सेंसर जोकि सोनी LYT-600 और 8 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा फ्लैश और 1080P 30FPS पर इसका रेजोल्यूशन भी देखने को मिल जाता है।
Read also: Infinix Zero Flip: 50MP के ट्रिपल कैमरे के साथ, और क्या चाहिए इससे ज्यादा
Redmi Note 14 5G फोन में 20 एमपी फ्रंट कैमरा, फ्रंट सेंसर पिक्सल साइज फ्रंट कैमरा एफ वैल्यू और रेजोल्यूशन ये सब भी देखने को मिलता है।
RAM
Redmi Note 14 5G फोन में 8GB की रैम और 128 GB की रोम (इंटरनल मेमोरी) मिल जाती है। साथ में 8+256 GB का भी ऑप्शन इसमें देखने को मिलता है।
रेडमी के इस फोन में एक खासियत है कि आपको डुअल सिम और एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलती है। जो कि बाकी फोन के मुकाबले और कही देखने को नहीं मिलती।
Battery
अक्सर एंड्रॉयड फोन इसलिए पसंद किए जाते हैं ताकि उसका बैटरी बैकअप कैपेसिटी ज्यादा हो, चुकी Redmi Note 14 5G Phone में 5110mAh की बैटरी मिल जाती है। जो एक एंड्रॉयड फोन को दिन भर चलाने के लिए सफिशिएंट है।
Read also: इंडिया मैं बना Redmi A4 5G Phone: 50 MP का फाड़ू कैमरा 5000mAh Battery
Packaging
रेडमी अपने फोन के साथ एडाप्टर USB टाइप C केबल, सिम इजैक्ट टूल, क्विक स्टार्ट गाइड एंड वारंटी कार्ड प्रोटेक्टिव केस यह सब Redmi Note 14 5G फोन के बॉक्स में साथ आता है।
Price
Redmi Note 14 5G फोन की कीमत तीन अलग रैम स्टोरेज पर देखने को मिलती है जो की कम से कम ₹17,000 रुपए से लेकर ₹21,000 रुपए तक इसकी कीमत आकी जाती है।
डिस्क्लेमर इस पोस्ट में बताई गई जानकारी मोबाइल में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए सटीक जानकारी को प्रदान करना है और हम किसी भी प्रकार की पुष्टि को स्वीकार नहीं करते।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान