Work From Home Business Idea: आज हम आपको बताने वाले फुल्की तल कर बनाकर उसकी पैकिंग करके आप उससे बिजनेस कर सकते हो और ढेर पैसे कमा सकते हो। क्योंकि पूरे भारत में सबसे ज्यादा व्यापार फुल्की का होता है और वह इसलिए क्योंकि यह चटपटी खट्टी मीठी और हर किसी को भा जाने वाली फुल्की पानी पुरी गुपचुप अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग नाम से अपनी पहचान से जानी जाने वाली फुल्की का Work From Home Business Idea आपको बनाएगा एक सफल व्यक्ति।
Business Tips: वैसे तो बिजनेस कई प्रकार के होते हैं लेकिन उसमें पूंजी भी उतनी ही ज्यादा लगानी पड़ती है पर आपको अधिकतर ऐसा होता है कि जहां ज्यादा इनवेस्टमेंट होती है वहां पर प्रॉफिट कम देखने को मिलता है। और यहां तक की कभी-कभी उसका घाटा भी सहना पड़ता है। पर जो मार्केट में उछाल है, आए दिन भर लगने वाला जरूरत पूरी करने वाला और शाम तक खत्म हो जाने वाला ऐसा एक लौता व्यापार फुल्की का हैं जो हर दिन एक नई शुरुआत पर शुरू होता है और भरपूर आनंद के साथ खत्म होता है। तो ध्यान रहे कि जब भी आप शुरुआत कर रहे हो तो हमेशा चलन वाले व्यापार के साथी ही चले, जैसे कि आज का फुल्की तलों सेल करो और छापों हजारों रुपए घर बैठे।
Table of Contents
फुल्की का बिजनेस
फुल्की जिसका दूसरा नाम पानी पुरी और तीसरा नाम गुपचुप जिसे भारत में बड़े चाव से खाया जाता है। सबसे ज्यादा पसंद महिलाओं की जिन्हें खट्टा खाना पसंद होता है और खट्टा पानी तो इनकी इनका फेवरेट होता है, तो इसका भारत में बड़ा ही चलन है इसलिए आप अक्सर देखते होंगे कि भीड़भाड़ इलाकों में फुल्की की दुकान ठेले के रूप में नजर आ जाती है। और वहां पर काफी भीड़ होती है तो आपको एक अंदाजा लग जाता है कि यह ठेले वाला दिन का कितना पैसा कमाता होगा हजारों में तो कमाई लेता होगा। और यह सच भी है कि वह सच में दिन के हजारों रुपए कमाता ही होगा, क्योंकि फुल्की जब इतने सारे लोग खाने आते हैं तो उसके पास कितनी सारी बिकती होगी।
Read also: Top 5 Business Ideas: जिसमें कम खर्च और लाखों में कमाई अभी देखें
स्ट्रीट फूड की दुकान
फुल्की की दुकान पहली बार खुलने जा रहे हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इसमें उपयोग में आने वाली सभी सामग्री अच्छी क्वालिटी की हो। और साफ सफाई का उत्तम ध्यान रखा जाए ताकि जब भी कोई ग्राहक आपकी दुकान पर आए तो वह दोबारा फिर से आपके पास ही क्यों फुल्की खाने आए तो, अगर आप सोच विचार कर स्ट्रीट फूडर बनोगे तो आप एक कामयाब फुल्की वाले बन ही जाओगे और साथ में आपको हर दिन नए ग्राहक देखने को मिलेंगे क्योंकि फुल्की पानी पुरी गुपचुप के कस्टमर भारत में बिल्कुल भी कम नहीं होने वाले। आए दिन इसकी मात्रा बढ़ते ही जाती है आप जितनी अच्छी क्वालिटी में ग्राहक को फुल्की सर्व करोगे उतनी ही मात्रा में आपका व्यापार का प्रचार बढ़ता ही जाएगा।
खट्टा पानी का टेस्ट
फुल्की खाना तभी पसंद करते हैं जब उसका पानी बढ़िया सा हो तो। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि खट्टा पानी अच्छी क्वालिटी के साथ उसका स्वाद भी उतना ही बेहतर हो, इसके अलावा आपको फुल्की की दुकान लगाने के लिए अच्छी लोकेशन ढूंढनी है जहां पर लोगों का आवागमन भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र हो। जहां आप दिन भर में ज्यादा नहीं 100 से 150 प्लेट बेच सको, यानी कि अगर कोई ₹10 की कोई ₹15 की कोई ₹20 की या कोई ₹30 की भी खाता है और दिन भर में आपकी 100 प्लेट बिक जाती है तो आपका बिजनेस ज्यादा नहीं तो ₹3,000 ₹4,000 रुपए तो दिन का होगा ही। यानी कि पूरे महीने का आप जोड़ सकते हो कि एक अच्छी नौकरी पाने वाला भी उतना नहीं कमा सकता जितना कि आप फुल्की का व्यापार करके कमा लोगे।
Read also: Business Ideas: घर बैठे करे ये काम आज से ही नया बिजनेस डाले और कमाये मोटा पैसा
कुछ अहम बातें जिसका ध्यान रखें
- गंदगी हाइजीन साफ सफाई का पहली प्राथमिकता पर ध्यान रखें।
- हाथ में ग्लव्स और सर पर हेयर किट जरूर पहनें।
- फुल्की खिलाते वक्त अपने हाथों का इस्तेमाल न करें, ग्लब्स पहन कर ही सर्व करें।
- फुल्की का खट्टा पानी मिलाने के लिए या फुल्की में पानी देने के लिए हमेशा चम्मच का इस्तेमाल करें।
- खट्टा पानी मीठा पानी जब भी बनाओ तो उसका स्वाद पहले खुद चखे, आपको पसंद आया मतलब आपके ग्राहक को पसंद आएगा।
- साफ सूत्र वस्त्र पहने और अपने ठेले को भी साफ सुथरा रखें।
- बासी हो जाने पर उसका वापस उपयोग न करें।
डिस्क्लेमर इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गई जानकारी केवल बिजनेस शुरू करने के लिए बताई जाती है। अगर आप किसी भी प्रकार का नया बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह ले। इसके साथ फुल्की का व्यापार आपकी सेल पर डिपेंड करता है कि उसकी कमाई का आंकड़ा कितना होगा, इसमें बताया गया है एक अंदाजन कमाई का मूल्यांकन है।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान