POCO C61 Android Mobile जो मिल रहा इतना सस्ता की इसे कोई भी खरीद ले। जानी-मानी मोबाइल कंपनी POCO जो सस्ते बजट मैं गुड क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर के साथ फोन देने वाली भारत में अलग ही अपने नाम का परचम लहरा रही हैं।
एंड्रॉयड फोन की चाहत, बजट कम और महंगाई को देखते हुए एक आम आदमी नया फोन खरीद ही नहीं पाता। यहां तक कि आज कल स्कूल कॉलेज की पढ़ाई एग्जाम सब कुछ ऑनलाइन हो गया है जिसकी वजह से सभी पैरेंट्स को अपने बच्चों के लिए New Phone Buy करना ही पड़ता हैं। लेकिन कुछ ऐसे माता पिता है जो चाह कर भी New Phone खरीद नहीं पाते। खास ऐसे लोगों के लिए POCO C61 एक अच्छा उपाय हैं जो तलाश कर रहे हैं Low Budget New Mobile की Sasta Phone Price की तो चलिए जानते POCO Mobile के बारे में।
Table of Contents
POCO C61 की रैम रोम
POCO Android Mobile फोन में 4 GB की रैम और 64 GB रोम (इंटरनल फोन स्टोरेज) की मेमोरी मिल जाती है। इसके साथ ही इसे 1000 GB तक बढ़ा (एक्सपेंडेबल) भी सकते हैं, जिसके लिए आपको एक मेमोरी कार्ड की जरूरत होती है।
Read also: realme 14x 5G: दमदार झक्कास Under 15K बजट में Luxury डिज़ाइन वाला Waterproof Slim Phone
POCO C61 की बैटरी और चार्जर
POCO Phone में दमदार बैटरी, जो की 5000 mAh की मिलती है। लेकिन इसी के साथ मोबाइल को चार्जिंग करने के लिए इसका चार्जर मात्र 10W (वाट) का, जो इस मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए काफी समय ले सकता है।
POCO C61 का कैमरा
8MP (Megapixel) का रियर ड्यूल AI कैमरा देखने को मिल जाता हैं और फ्रंट सेल्फी कैमरा 5MP (Megapixel) का। जिसमें POCO Saste SmartPhone मै भी कई कैमरे फीचर्स देता है जैसे –
- HDR मोड
- फिल्म फिल्टर्स
- टाइमलैप्स
- वॉइस शटर
- गूगल लेंस ऐसे ढेरों फीचर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं इस फोन में।
POCO C61 की कीमत
POCO Phones की कीमत लगभग ₹9,000 रुपए की है, लेकिन इसे Flipkart पर अभी ऑफर के साथ ₹5,999 रुपए मैं दिया जा रहा हैं। पर ध्यान दें ऑनलाइन के जमाने में मोबाइल की कीमत मैं उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, तो हो सकता है जब आप इस पोस्ट करो पढ़ रहे हो तब इस फोन की कीमत बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है।
Read also: Vivo T3 Pro 5G: पहली बार Vlogger और YouTubers के लिए OIS with 4K Recording
POCO C61 के फीचर
POCO Mobiles में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम, लेटेस्ट एंड्राइड 14, मोबाइल चार्जिंग USB टाइप C, 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी ऐसी कई सारी बेहतरीन सुविधाओं के साथ POCO सस्ते फोन में वो सभी फीचर ऑप्शन देता है जो एक एंड्रॉयड फोन में होना बेहद आवश्यक होते हैं।
निष्कर्ष
सस्ते फोन की तलाश में एक नया एंड्रॉयड फोन पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए खरीदना चाहते हैं या बच्चे अपने पैरेंट्स के लिए, उनके लिए यह POCO C61 बढ़िया ऑप्शन है जो कम बजट होने के बावजूद भी एक नया फोन खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेम इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गई जानकारी की पुष्टि हम नहीं करते एवं हम दर्शको तक उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रस्तुत करने की कोशिश करते है एवं हमारे द्वारा किसी भी मोबाइल कंपनी का प्रमोशन अथवा एफिलिएट लिंक मार्केटिंग नहीं किया है इसमें दी गयी बाहरी लिंक दर्शको तक सीधे पहुंच के लिए लगायी गयी है, हमारा उद्देश्य केवल मोबाइल की रुचि रखने वाले दर्शकों तक सटीक जानकारी प्रदान करना है, इसलिए इसमें रुचि रखने वाले दर्शक अपने विवेक से इसकी जांच करें।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान