Baba Jagdish: बाबा के दावा मेरे पास आए मरीज जिन्हें कैंसर था, वो भी ठीक हुए। पर सवाल खड़ा तब हो गया जब बाबा का बेटा ही नहीं रहा फिर बाबा की सिद्धि शक्ति और उनका चमत्कार कहा गया।
बाबा का दावा है कि कोई भी किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित अगर कोई व्यक्ति है तो उसे जरूरी नहीं कि वह बाबा के दरबार पर आए, बाबा फोन पर ही इसका उपचार कर देते हैं। आखिर ऐसी कौनसी सिद्धि है, ऐसी कौन सी विद्या हैं या शक्ति है जिससे बाबा इतने फेमस है।
Table of Contents
बाबा जगदीश अपनी औलाद को नहीं बचा पाए
अक्सर कहानी हो या हकीकत सवाल तब तक खड़े रहते जब तक इसका सटीक जवाब नहीं मिलता। मां काली की सिद्धि का दावा करने वाले Baba Jagdish जो आम जनों की सुनवाई करते हैं पैरवी करते हैं और उन्हें आराम दिलाते सब भगवती कृपा से होती है। लेकिन न्यूज़ नेशन (News Nation) की टीम में एक प्रश्न खड़ा हो गया कि जब बाबा दावा करते हैं दूसरों को ठीक करने का तो फिर वह खुद अपनी औलाद को बचा क्यों नहीं पाए।
Read also: Kambal Wale Baba Address: कंबल वाले बाबा का पता, उनका दरबार और उनके नियम सब कुछ जाने अभी
बाबा का कार्यकाल
मां काली का आशीर्वाद है Baba Jagdish को। जो आज से नहीं, पिछले 5 दशकों (50 सालों) से लगातार भूत प्रेत कैंसर जैसी महा बीमारियों का इलाज कर रहे। जिसकी पुष्टि वह खुद अपने मुख से करते हैं।
बाबा का इलाज का तरीका
भारत में अनेकों दरबार लगते हैं जहां पर बाबाओं का तरीका एक अपने आप में अद्भुत होता है। लेकिन आज Baba Jagdish जो दावा करते हैं अपनी सिद्धियों का, उनका इलाज करने का तरीका भी कुछ मिला झूला ही है। जैसे लौंग, भभूति देकर मरीज को ठीक करते हैं, अगर कोई उनके दरबार तक नहीं पहुंच पाता है तो बाबा जगदीश फोन पर ही इसका उपचार कर देते। जैसे मंत्र का जाप करते हुए फूंक मार देते जिससे मरीज को आराम मिलने लग जाता है।
Read also: iPhone 16 Pro Max: इसका Macro Cam भी 48MP का, जबरदस्त है इस फोन की क्वालिटी
बाबा की फीस
सनातन धर्म में अध्यात्म कार्य के लिए कोई फीस निर्धारित नहीं होती है क्योंकि यहां दक्षिणा दी जाती है, मांगी नहीं जाती। लेकिन बाबा का कहना है की जो हवा बाजी करता है उसके लिए हमने फीस निर्धारित की हैं जो कहता है कि हमें ठीक करके बताई तो हम इतने रुपए देंगे तो Baba Jagdish उनके लिए उनसे ₹5,000 रुपए अपनी फीस का चार्ज करते हैं।
अध्यात्म का जीवन सबकी उपलब्धियां पर निर्भर होता है लेकिन एक ऐसे गुरु जिन पर राधा रानी की कृपा है जो वृंदावन से बाहर तक नहीं जाते नाम प्रेमानंद महाराज जी जो किसी से कुछ नहीं लेते
बाबा की कुंडली
बाबा की पहचान Baba Jagdish लेकिन असली नाम जगदीश चंद्र शर्मा। जो लगाते हर बृहस्पतिवार को दक्षिणेश्वरी महाकाली का दरबार, बाबा जगदीश का कहना है कि उनकी बहन को पर ब्रह्म राक्षस का साया था, जिसे अपने गुरु से ठीक कराया और फिर उसी गुरु से गुरु दक्षिणा लेकर Baba Jagdish बन गए।
Read also: Top 5 Business Ideas: जिसमें कम खर्च और लाखों में कमाई अभी देखें
Read also: YouTube Thumbnail Making App: बिल्कुल फ्री डाउनलोड, जानकार उड़ जाएंगे होश
Read also: realme GT 7 Pro : का फाड़ू कैमरा जो पानी के अंदर भी फोटो खींचेंगा
डिस्क्लेमर हमारे द्वारा बताई गई खबर केवल रुचि रखने वाले दर्शकों को तक सटीक जानकारी पहुंचाना हमारा उद्देश्य हैं। हम किसी भी धर्म जाति तंत्र विद्या मंत्र शक्ति या चमत्कारी बाबाओं का किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करते ना ही इसका प्रचार करते।
/You Might Also Like/
- Redmi Note 14 5G: 5000 mAh बैटरी 50 एमपी का कैमरा के साथ सुपर AI
- New Business Ideas: सर्दी के मौसम में दौड़ने वाला बिज़नेस, पैसे बरसने लगेगे
- Bageshwar Dham Sarkar: ने बताया भगवान को मानने वाले और ना मानने वाले मैं फर्क, क्या हैं?
- Earn Commission Business Idea: डेली के 1,000 रुपए कमाये, घर बैठे ऐसे
- Dhokhadhadi Se Kaise Bache: QR कोड स्कैन पेमेंट कर रहे तो, हो जाएं सावधान