Business Ideas: भारत मैं आत्मनिर्भर की ओर बढ़ता हर हिंदुस्तानी जो चाहता है खुद का व्यापार करना। लेकिन शुरुआत किस से करें, यह निर्णय लेने के लिए उसे बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जिस बिजनेस को शुरू करेंगे वह चलेगा या नहीं यह सवाल प्रश्न मन में बना रहता है कि ऐसा कौन सा बिजनेस है जिसे शुरुआत करते ही मुनाफा शुरू हो जाए।
देश विदेश में घरेलू व्यापार की संख्या बढ़ते जा रही है। ई-कॉमर्स के माध्यम से तो कोई दुकान खोलकर अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं और मोटा पैसा छाप रहे। फर्क नजर आता है कि दोनों में से अच्छा बिजनेस कौन सा है? आज के इस बिजनेस आइडिया में आपके लिए चलन के हिसाब से वह व्यापार बताएंगे, जिससे आप लाखों रुपए कमाने लग जाओगे।
ये है चलन बिजनेस आईडियाज
कपड़ों का व्यापार सबसे अत्यधिक बिकने वाला आज का बिजनेस है। जिसमें ऑनलाइन सबसे ज्यादा शॉपिंग हो रही है, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब ई-कॉमर्स के माध्यम से कपड़े आर्डर करते हैं, पहनते हैं और फिर बदलते हैं फिर कपड़े आर्डर करते हैं इसकी संख्या लाखों में और यह रुकने वाला बिल्कुल नहीं।
यह भी पढ़े: Gold Rate Today: शादी के सुनहरे मौके पर सस्ता गोल्ड का चक्कर, जरूर जाने
ऑनलाइन डालें या ऑफलाइन
तरक्की करना है तो जमाने के हिसाब से चलना चाहिए। ऑनलाइन भी और ऑफलाइन भी, इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले ट्रेंड क्या चल रहा है उस पर काम करना और उसके साथ चलना, इसलिए कपड़े के व्यापार को शुरू दोनों तरीके से करें।
निवेश कितना करे
कम से कम ₹50,000 निवेश करना पड़ेगा, जिसमें आप रोड पर दुकान लगाकर, घर से या फिर मार्केट में किराए पर दुकान लेकर कपड़ों का व्यापार कर सकते हैं। अगर आपके पास रकम ज्यादा है तो उसमें निवेश ज्यादा करना चाहिए जिससे प्रॉफिट बढ़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है।
यह भी पढ़े: Free Video Editing App: महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने से बेहतर, ये फ्री वीडियो एडिटिंग टूल आपके पैसे बचायेंगा
यह भी पढ़े: Motorola Mobile: 50MP का Sony Camera | मात्र 18000 रुपए मैं 5000mAh धांसू बैटरी के साथ
यह भी पढ़े: आजा आलू हो गया सस्ता बैगन देख रहा तेरा रस्ता, सब्जी बेचने का अनोखा तरीका
कपड़े के बिजनेस में फायदा कितना
उदाहरण के लिए व्होलसेल मैं एक जींस ₹100 रुपए की खरीदी है, तो आप उसे मार्केट में ₹500 ₹600 रुपए तक बेच सकते हैं। जिसमें मुनाफा लगभग पास से छह गुना होता है और यही शर्ट टीशर्ट भी इतने ही रुपए की मिलती है और बिकती है लगभगव ₹250 ₹350 ₹400 ₹500 रुपए तक, जिसमें मुनाफा कई गुना होता हैं।
एक अंदाजा लगाओ और इसका हिसाब करो? दिन में पांच जोड़ी कपड़े बेचे तो उसका अगर प्रॉफिट काउंट करते हो तो लगभग दिन का ₹2,500 से ₹3,500 रुपए तक का होता है। तो महीने का कितना होगा? इसका गुना आप खुद कर लीजिए।
WebStories
/You Might Also Like/
- Mobile Se Business Idea: 1.5GB डाटा का करे सही उपयोग और कमाए मोबाइल से घर बैठे पैसे
- New Year 2025: नये साल पे ये वाला डाले बिज़नेस, होंगी इतनी कमाई
- 20000 महीना सैलरी वाले भक्त ने कराई Jalgaon Maharashtra मैं Bageshwar Dham Sarkar की कथा
- Make Money Online: लिखने का शोक बनाएगा अमीर, स्क्रिप्ट राइटिंग करो और कमाओ मोटी रकम
- Kali Kambal Wale Baba: जिनका दरबार अब टीवी शो में भी लगने लगा
3 thoughts on “Business Ideas: इसकी कमाई जानने के बाद, उड़ जाएंगे आपके होश”