POCO Pad 5G: 10,000 mAh की दमदार बैटरी और 12 inch स्क्रीन, अभी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO Pad 5G: मार्केट में आ गया है धमाकेदार दमदार 10,000 mAh Lithium Ion की पावरफुल बैटरी के साथ POCO Pad 5G जिसकी खासियत जानकर आप भी हो जाओगे इसके फैन।

वैसे तो मोबाइल फोन की ढेरों कंपनियां है जो अपनी फोन की बैटरी बैकअप के लिए जानी जाती है। जिसमें 3,000 mAh, 4,000 mAh, 5,000 mAh की मिल जाती है और कुछ फोन मैं लगभग 6,000 mAh तक की भी बैटरी होती है। लेकिन Poco के इस Pad, जिसे टैबलेट कहते हैं इसमें 10,000 mAh की बैटरी मिलती है। जो POCO Pad 5G टैबलेट को लॉन्ग टाइम चलाने के लिए इसमें अनएक्सपेक्टेड बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है।

रैम और रोम | RAM or ROM

POCO Pad 5G मैं 8 GB की रैम मिल जाती है और इसमें फोन स्टोरेज 128 GB की रोम (ROM) जिसे इंटरनल और फोन मेमोरी भी कहते हैं, वह मिल जाती है। लेकिन इसमें एक दूसरा ऑप्शन भी देखने को मिलता है जो बेहद ख़ास है एक्सपेंडेबल फोन स्टोरेज (Phone Storage) जिसे लगभग 1,500 GB (1.5 TB) तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

अगर आपकी रुचि ज्यादा रैम स्पेस के बारे में है तो आपको रियलमी का realme P1 Speed 5G Phone देखना चाहिए, जिसमें आपकी सोच से कई गुना ज्यादा रैम देखने को मिल जाती है और बहुत कुछ।

कैमरा | Camera

POCO Pad 5G मैं प्राइमरी कैमरा जिसे रियर कैमरा और आम भाषा में बैक साइड कैमरा कहते हैं। वहां ड्यूल कैमरे देखने को मिलते हैं जो की 8 MP (Megapixel) का होता है। और इसी में सेकेंडरी कैमरा जिसे सेल्फी कैमरा के नाम से जाना जाता है वह 8 MP (Megapixel) का मिल जाता है।

मोबाइल हो या टैबलेट, कैमरा की क्वालिटी मायने रखती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा चाहिए। तो उसके लिए आपको Redmi का Gimbal Inbuilt Camera 200 MP वाला यह फोन देखना चाहिए, जो शायद आपके लिए ही हो।

रेट | Price

POCO Pad 5G की प्राइस दो तरीके से जानी जा रही है पहली जो की ₹30,999 रुपए बताई जा रही मगर इसे 29% ऑफर डिस्काउंट के साथ ₹21,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के द्वारा।

बैटरी बैकअप | Battery Back-up

सबसे ज्यादा चर्चित POCO Pad 5G इसलिए है क्योंकि इसकी बैटरी 10,000 mAh की हैं। जो खुद POCO कंपनी इसे क्लेम करती है स्टैंड बाय टाइम 34.83 दिन के लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअप के साथ। तो यह बहुत बड़ा क्लेम है और दूसरी बात अगर आप इससे लगातार फोन पर बात करते हैं या चलाते है तो यह POCO Pad 5G आपको 50 घंटे तक का यानी की 2 दिन से ज्यादा तक का साथ दे सकता है।

Read also: SAMSUNG Galaxy A55 5G: अब तक का सबसे धांसू फोन 2 दिन तक चलेंगी इसकी पावरफुल बैटरी, अभी देखे

टैबलेट की खासियत

POCO Pad 5G टैब में 10 मल्टी टच फिंगर स्कैनर मिल जाता हैं साथ मैं ड्यूल सिम, जो कि आज कल एंड्रॉयड फोन में सिर्फ सिंगल ही सिम का ऑप्शन मिलता है। Poco Tablet लेटेस्ट Android 14 वर्जन के साथ आता हैं। जिसमें वाई-फाई प्लस 5G कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। 5G 4G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है, इस POCO Pad 5G के टैबलेट में Full HD वीडियो गेम प्लेबैक फीचर भी देखने को मिल जाता है और यहां तक की इस Tab की 1 साल की वारंटी जो कि डोमेस्टिक पीरियड के साथ देखने को मिलती हैं जो काफी हद तक लुभावना लगता है।

निष्कर्ष

कम बजट का एक अच्छा सा टैबलेट खरीदना, उसे ढूंढना उसके बारे में जानना जिसकी सटीक जानकारी का समावेश मिलना वह सब कुछ इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है। जो कि इसमें रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए उपयोगी हो सकता है।

डिस्क्लेमर हमारे द्वारा बताई गई सभी प्रकार की जानकारी मोबाइल की दुनिया में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए सटीक तथ्य पूर्ण जानकारी प्रदान करना है। और हम किसी भी प्रकार की कोई भी मोबाइल कंपनी का पैड प्रमोशन नहीं कर रहे और ना ही इसमें दी गई लिंक का कोई एफिलिएट मार्केटिंग।

/You Might Also Like/

1 thought on “POCO Pad 5G: 10,000 mAh की दमदार बैटरी और 12 inch स्क्रीन, अभी देखे”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now